अजमेर. निकटवर्ती नागौर जिले के पीलवा थाना क्षेत्र में बाड़ी घाटी स्थित एक फार्म हाउस पर जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी, सरिया और पत्थरों से हमला बोल दिया (Land Dispute In Nagaur Bari Ghati). कुल 8 लोग घायल हुए. जिसमें एक बुजुर्ग महिला को गोली भी लगी है वहीं 4 बच्चे भी चोटिल हुए हैं. घायलों का अजमेर जेएलएन अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक जमीनी विवाद में बाद लाठी, सरियों, पत्थरबाजी से आगे बढ़ी तो गोली भी चला दी गई. पीलवा थाना प्रभारी सूर्यमल ने बताया कि एक पक्ष के 3 दर्जन से अधिक लोगों ने जमीन पर काबिज दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. हमले के दौरान जब जमीन पर काबिज पक्ष की एक महिला ने विरोध किया तो उसे दूसरे पक्ष में शामिल एक व्यक्ति ने गोली मार दी (Firing on Woman In Nagaur Farm House).
बुजुर्ग महिला को लगी गोली हमले में महिला सहित चार व्यस्क जख्मी हुए जबकि 4 बच्चों के भी चोटें आई. सभी घायलों का इलाज जेएलएन अस्पताल में किया जा रहा है. घायल विजेन्द्र ने बताया कि सुबह 50 जने गाड़ियों में आए थे. उनके हाथों में लाठी, सरिए और बंदूकें थीं. उन्होंने आते ही हमला बोल दिया. बताया कि जमीन उसके पिता के नाम है और इसके कानूनी कागजात भी उनके पास हैं. पीड़ित के मुताबिक हरियाणा के रोहिताश की ये कारस्तानी है.
पढ़ें-जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी भाटा जंग, जमकर किया पथराव
कथित तौर पर रोहिताश हिसार में रहता है और वहीं पीड़ित पक्ष की जमीन भी है. आरोप है कि दबंग पक्ष अपने रसूख का इस्तेमाल कर हिसार की जमीन भी कब्जाना चाहता है और अपने मंसूबे को पूरा करने के लिए ही नागौर स्थित उनके फार्म हाउस पर गुंडों के साथ धमक पड़ा. पुलिस को दिए बयान में विजेन्द्र ने कहा है कि हमलावरों ने उसे और उसकी पत्नी पूजा पर हमला बोला उन्हें घायल किया और फिर छोटे बेटे विजय पर बंदूक तान दी. वहीं मां कृष्णा ने जब हमलावरों का विरोध किया तो गोली मार दी गई.
घायल तेजेन्द्र के पिता सतवीर ने बताया कि पत्नी को गोली मारने के बाद आरोपियों ने करीब 8 लाख के जेवर और नगदी भी छीन लिये. उनकी गाड़ी भी तोड़ दी. सतवीर के मुताबिक उनके पोते को आरोपी कुछ दूर अपने साथ बंदूक की नोक पर ले गए और बाद उसे छोड़कर भाग गए.
ये भी पढ़ें-जमीन विवाद में हमला, एक की मौत, आधा दर्जन घायल
हमले में ये हुए घायल: 55 वर्षीय कृष्णा के सीने में गोली लगी है जबकि 30 साल की बहू पूजा, 32 वर्षीय बेटा विजेंद्र, 58 वर्षीय सतवीर, 70 वर्षीय ओमी, 40 वर्षीय रेखा, 65 वर्षीय जीत सिंह समेत सूर्यवंश, छोटू, आकृति और आसमी को चोट आई है.
जांच में जुटी पुलिस: पीलवा थाना प्रभारी सूर्यमल ने अजमेर जेएलएन अस्पताल आकर घायलों के बयान लिए हैं. उन्होंने बताया कि सुबह फोन के जरिए बाड़ी घाटी स्थित फार्म हाउस पर हमला किए जाने की खबर मिली थी. घायलों का जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस जांच कर रही है.