केकड़ी (अजमेर).इलाके कुछ अज्ञात लुटेरों ने एटीएम लुट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. कोटा मार्ग पर श्रीराम धर्म कांटे के पास लगी एसबीआई की दो एटीमएम मशीनों में से एक एटीएम मशीन को लुटेरे लोहे के औजारों से उखाड़ कर ले गए. घटना रात के करीब दो बजे की बताई जा रही है.
वहीं एटीएम में कितना कैश था इसका अभी तक पता चल नही पाया है. सूचना मिलते ही केकड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई. एएसपी श्रीमन मीणा ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. घटना के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी करा दी गई है. वहीं, मशीन का खोखा पारा गांव के पास मिला है.