अजमेर. केंद्र सरकार के नीति आयोग के अटल इनोवेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर उन्नत प्रसाद पंडित ने शनिवार को अजमेर के एक निजी स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया.
उन्होंने दावा किया, कि केंद्र सरकार की टिंकरिंग लैब जैसे नवाचार बाल प्रतिभाओं को तकनीक और शोध से जोड़ने में मदद करेंगे.
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में उन्नत पंडित ने कहा, कि इस योजना के तहत अबतक हर प्रदेश में यह लैब स्थापित की गई है. जिसके तहत अब तक 93 जिलों में इस लैब को स्थापित किया गया है.
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल अजय सिंह राजपूत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. टिंकरिंग लैब के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत में डायरेक्टर उन्नत प्रसाद ने बताया, कि देशभर में जगह-जगह टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया जा रहा है.