राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सहायक नगर नियोजक प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 16 जून को होगा, परीक्षा से पहले जान लें ये नियम - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक (Assistant Town Planner Competitive Examination) नगर नियोजक प्रतियोगी परीक्षा 2022 16 जून को आयोजित की जाएगी.

Assistant Town Planner Competitive Examination,  Competitive Examination 2022
सहायक नगर नियोजक प्रतियोगी परीक्षा 2022.

By

Published : Jun 9, 2023, 5:25 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक नगर नियोजक ( नगर नियोजन विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 16 जून को अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा. परीक्षी सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी.

संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इस परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा से 3 दिन पहले आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे. आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच एवं पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश मिलेगा. उन्होंने बताया कि देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से अभ्यर्थी वंचित हो सकते हैं.

पढ़ेंः RPSC पेपर लीक के आरोपी का प्रमोशन, शिक्षा विभाग ने सुधारी गलती

पहचान के लिए लाने होंगे यह दस्तावेजःअभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा. मूल आधार कार्ड नहीं होने पर अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र या मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है. मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी.

कोरोना संक्रमित अभ्यार्थी के लिए पृथक से होगी व्यवस्थाः आयोग की ओर से कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए प्रथक से व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि से 1 दिन पहले शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट मय अन्य दस्तावेज के साथ examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर ईमेल एवं दूरभाष नंबर 0145-2635255 पर सूचित करना आवश्यक होगा. निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त होने पर आयोग की ओर से कोरोना संक्रमण से ग्रसित अभ्यार्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details