अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2023 में असत्य सूचनाओं के साथ ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया है. ऐसे अभ्यर्थी 8 से 13 नवंबर 2023 तक अपने ऑनलाइन आवेदन विड्रॉ कर सकते हैं. इसके बाद आयोग ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करेगा.
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि सहायक आचार्य परीक्षा 2023 के पदों के लिए विज्ञापन अनुसार वांचित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नहीं होने के बावजूद भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अक्टूबर 2023 में आवेदन विड्रॉ करने का अवसर दिया गया था. इसके बाद 20 अक्टूबर को यह भी सूचित किया गया था कि समय अंतर्गत आवेदन विड्रा नहीं करने वाले ऐसे अभ्यर्थियों के विरोध आईपीसी की धारा 182 के तहत अभियोजन की कार्रवाई शुरू की जाएगी. इस पर अनेक अभ्यर्थी ऐसे पाए गए हैं जो इस भर्ती विज्ञापन के लिए शैक्षणिक योग्यता नहीं रखते हैं और ना ही उनकी ओर से आवेदन विड्रॉ किए गए.