अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत बुधवार को ग्रुप सी में शामिल सोशियोलॉजी, ड्राइंग और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षाओं का आयोजन किया (RPSC School Lecturer group C papers) गया. इसमें सबसे ज्यादा 63.19 फीसदी अभ्यर्थी ड्राइंग विषय के लिए परीक्षा देने पहुंचे.
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि 9 से 12 बजे तक आयोजित सोशियोलॉजी विषय की परीक्षा में 8212 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4029 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित ड्राइंग विषय की परीक्षा में 4645 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 2935 अभ्यर्थी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षा में 2676 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1430 अभ्यर्थी उपस्थित हुए.