राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: सोशियोलॉजी, ड्राइंग और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा में ये रहा उपस्थिति प्रतिशत

आरपीएसी की प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के ग्रुप सी के सोशियोलॉजी, ड्राइंग और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षा बुधवार को आयोजित (RPSC School Lecturer group C papers) हुई. इनमें सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों की उपस्थिति ड्राइंग में 63.19 फीसदी रही. सोशियोलॉजी में 49.06 और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 53.44 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए.

Aspirants attendance in School Lecturer group C papers including drawing, sociology and Pub Ad
प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: सोशियोलॉजी, ड्राइंग और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा में ये रहा उपस्थिति प्रतिशत

By

Published : Oct 19, 2022, 6:39 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत बुधवार को ग्रुप सी में शामिल सोशियोलॉजी, ड्राइंग और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षाओं का आयोजन किया (RPSC School Lecturer group C papers) गया. इसमें सबसे ज्यादा 63.19 फीसदी अभ्यर्थी ड्राइंग विषय के लिए परीक्षा देने पहुंचे.

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि 9 से 12 बजे तक आयोजित सोशियोलॉजी विषय की परीक्षा में 8212 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4029 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित ड्राइंग विषय की परीक्षा में 4645 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 2935 अभ्यर्थी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षा में 2676 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1430 अभ्यर्थी उपस्थित हुए.

पढ़ें:प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: ग्रुप सी के इतिहास और केमिस्ट्री विषय में ये रही अभ्यर्थियों की उपस्थिति

इसी प्रकार अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत सोशियोलॉजी विषय में 49.06, ड्राइंग में 63.19 और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय में 53.44 रहा. ग्रुप सी में सम्मिलित पंजाबी, उर्दू और होम साइंस विषय की परीक्षा का आयोजन 20 अक्टूबर को किया जाएगा. इसी दिन ग्रुप डी के प्रथम प्रश्न पत्र जनरल स्टडीज-कोच की परीक्षा का आयोजन सुबह 9 से 10:30 बजे तक तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक द्वितीय प्रश्न पत्र कोच- फुटबॉल, हॉकी, खो-खो, रेसलिंग और जिमनास्टिक की परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details