पुष्कर(अजमेर). थल सेना के पश्चिमी कमांड के कमांडर अधिकारी आरपी सिंह सोमवार को पुष्कर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करने के बाद पवित्र सरोवर की पूचा-अर्चना की. पुष्कर पहुंचने पर सीआई राजेश मीणा ने उनकी अगवानी की.
बता दें कि ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के बाद कमांडर आरपी सिंह पैदल ही ब्रह्मा घाट गए और पवित्र सरोवर की पूजा-अर्चना की. इसके बाद कमांडर आरपी सिंह सड़क मार्ग से अजमेर सूफी संत ख्वाजा मोइनुदीन चिश्ती की दरगाह के लिए अजमेर रवाना हो गए. इससे पहले कमांडर आरपी सिंह विशेष विमान से किशनगढ़ पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट प्रशासन ने उनका स्वागत किया था.