अजमेर. बड़लिया गांव के सपूत सेना में हवलदार सोहन सिंह रावत के पार्थिव देह को आज सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. हवलदार सोहन सिंह के निधन से गांव में ही नहीं, बल्कि पूरे राव समाज का माहौल गमगीन है.
जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय सोहन सिंह रावत हिसार में हवलदार के पद पर तैनात थे. पेट्रोलिंग के दौरान पांव फिसलने से वह तालाब में गिर गए. जहां डूबने से उनका निधन हो गया. रात्रि करीब 3 बजे सेना के अधिकारी उनका पार्थिव देह लेकर उनके पैतृक गांव बड़लिया पहुंचे. जहां आज यानी बुधवार सुबह राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. हवलदार सोहन सिंह रावत को उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी.