केकड़ी (अजमेर). मंगलवार देर शाम को भी बदमाशों ने स्टेट हाईवे के पास ही स्थित एक गली में बंदूक की नोंक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. जानकारी के अनुसार यहां जयपुर रोड पर बोहरा कॉलोनी में मंगलवार देर शाम में हथियारबंद दो बदमाशों ने बंदूक की नोक पर दो लाख रुपए से अधिक राशि रखा हुआ एक बैग युवती से छीनकर मौके से भाग गए.
पढ़ेंःअजमेर : दरगाह कमेटी के कर्मचारी ने की आत्महत्या, पत्नी ने सहायक नाजिम और कर्मचारी पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि बोहरा कॉलोनी निवासी ईशा विजय पुत्री धर्मचन्द विजय अपनी मां के साथ सावर रोड स्थित अपनी स्टील्स की दुकान पर गई थी. जिसके बाद दुकान से दो लाख रुपए अपने पर्स में रखकर स्कूटी से अपनी मां के साथ वापस घर लौट रही थी, युवती पुलिस स्टेशन के बाहर होते हुए जयपुर रोड से बोहरा कॉलोनी की गली में प्रवेश कर ही थी तभी दो अज्ञात बदमाशो ने उन्हें रोक बंदूक के बल पर युवती के बैग को छीन लिया और फरार हो गए.
पढ़ेंःक्राइम कैपिटल : जयपुर के मानसरोवर इलाके में फायरिंग, महिला के गोली लगने से हुई मौत
लूट की वारदात के बाद युवती और उसकी मां डर गई और चिल्लाने लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही केकड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौका मुआयना कर युवती और उसकी मां के बयान दर्ज किए. केकड़ी पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालना शुरू कर दिया है. वहीं मामला दर्ज अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.