राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अर्जुन राम मेघवाल का विपक्ष पर तंज, कहा-मोदी के सामने नहीं टिक पाएगी विपक्ष की झूठी एकता - Arjun Ram Meghwal in Ajmer

अजमेर में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी ये झूठी एकता पीएम मोदी के सामने टिक नहीं पाएगी.

Arjun Ram Meghwal targets opposition unity, says it will not stay in front of PM Modi
अर्जुन राम मेघवाल का विपक्ष पर तंज, कहा-मोदी के सामने नहीं टिक पाएगी विपक्ष की झूठी एकता

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 4:41 PM IST

पीएम मोदी के सामने टिक नहीं पाएगी पीएम मोदी के सामने टिक नहीं पाएगी-मेघवाल

अजमेर. शहर में फॉयसागर रोड स्थित सीआरपीएफ ग्रुप संख्या 2 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार कार्ड का वितरण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल थे. इस दौरान उन्होंने​ विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी ये झूठी एकता पीएम मोदी के सामने टिक नहीं पाएगी.

अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी और अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता पटेल भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं. अजमेर में 400 अर्द्ध सैनिक बल से जुड़े युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए. मेघवाल ने बातचीत में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए यह कार्यक्रम हाथ में लिया है. 400 के लगभग नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं. सभागार में नियुक्ति पत्र पाने वाले 302 लोग ही मौजूद थे. यह सभी नियुक्ति पत्र अर्द्ध सैनिक बलों में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के हैं.

पढ़ें:Rajasthan Politics : सरकार दो खेमों में बंटी, विधानसभा में बोलने पर मंत्री भी सुरक्षित नहीं - अर्जुन राम मेघवाल

उन्होंने कहा कि नियुक्तियां पहले भी हुआ करती थीं, लेकिन अब हर स्तर पर पारदर्शिता है. उत्तर पुस्तिका की जांच होते ही पता चल जाता है कि कितने प्रश्न सही थे और कितने गलत. उन्होंने बताया कि 51 हजार युवाओं को अर्ध सैनिक और सुरक्षा बलों में नोकरी मिली है. मिशन कर्म योगी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रोग्राम पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है. इसमें पीएम मोदी खुद मार्गदर्शन देते हैं. उन्होंने बताया कि देश में रोजगार पत्र वितरण समारोह के लिए 45 स्थान पर केंद्रीय मंत्रियों को भेजा गया है.

मेघवाल का कांग्रेस सरकार पर तंज:मेघवाल ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. सीएम अशोक गहलोत पहले दिन से ही असुरक्षित भाव से कुर्सी पर बैठे थे. गहलोत को डर लग रहा है कि उनकी कुर्सी हिल रही है. मेघवाल ने कहा कि गहलोत आदिवासी क्षेत्र में कहीं गए थे. वहां खुलेआम उन्होंने कहा कि विधायकों ने मेरी कुर्सी को बचाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक मुख्यमंत्री बन गए. गुड गवर्नेंस के नाम पर शासन में आई प्रदेश की कांग्रेस सरकार से गवर्नेंस और विकास गायब है. कुर्सी कैसे बची रहे, इस दिशा में ही काम हो रहा है.

पढ़ें:सावरकर ने गांधी को नहीं मारा और न ही ऐसा करने वालों का समर्थन किया- केंद्रीय कानून मंत्री

कौन करेगा विपक्ष का नेतृत्व: मेघवाल ने कहा कि गठबंधन की 31 अगस्त को होने वाली बैठक में अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी को नेता बनाओ. छत्तीसगढ़ के सीएम ने समर्थन किया. उधर नीतीश कुमार कह रहे हैं कि नेता मुझे बनना है. पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कह रही हैं कि राहुल गांधी का नेतृत्व हमें मंजूर नहीं होगा. बैठक का एजेंडा तो पहले ही सामने आ गया. विपक्षी दल मिलकर कुछ भी बना लें, लेकिन हमारा नेतृत्व तय है.

पढ़ें:पीएम मोदी ने किया अर्जुन मेघवाल का प्रमोशन, कानून मंत्रालय के साथ दी ये जिम्मेदारी

मोदी के सामने नहीं टिक पाएगी विपक्ष की झूठी एकता: उन्होंने कहा कि हमारा एनडीए का गठबंधन भी बड़ा हो रहा है. विपक्षी दल नरेंद्र मोदी के सामने टिक नहीं पाएगा. कांग्रेस के 156 पहले कभी आ गए होंगे, उसी आधार पर वह मिशन 156 की बात कर रहे हैं. ऐसे तो बीजेपी की भी 163 सीट राजस्थान में आई थी. मेघवाल ने आरोप लगाया कि सर्वे को लेकर सीएम अशोक गहलोत झूठ बोल रहे हैं. सर्वे की रिपोर्ट को गहलोत को सार्वजनिक करना चाहिए. प्रदेश से कांग्रेस के विदाई होने जा रही है.

ब्लैक पेपर जारी: मेघवाल अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी के घर भी पहुंचे. मेघवाल ने यहां देवनानी की ओर से तैयार किया गया कांग्रेस सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर को जारी किया. उन्होंने कहा देवनानी ने अजमेर शहर के साथ गहलोत सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है. यहां जो उन्नति होनी थी, उसके लिए केंद्र सरकार से भी काफी पैसा आया. उस पैसे का भी दुरुपयोग किया गया. देवनानी ने इस चार्ज शीट को ब्लैक पेपर का नाम देकर जारी करवाया है.

Last Updated : Aug 28, 2023, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details