अजमेर. शहर में फॉयसागर रोड स्थित सीआरपीएफ ग्रुप संख्या 2 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार कार्ड का वितरण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल थे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी ये झूठी एकता पीएम मोदी के सामने टिक नहीं पाएगी.
अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी और अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता पटेल भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं. अजमेर में 400 अर्द्ध सैनिक बल से जुड़े युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए. मेघवाल ने बातचीत में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए यह कार्यक्रम हाथ में लिया है. 400 के लगभग नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं. सभागार में नियुक्ति पत्र पाने वाले 302 लोग ही मौजूद थे. यह सभी नियुक्ति पत्र अर्द्ध सैनिक बलों में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के हैं.
उन्होंने कहा कि नियुक्तियां पहले भी हुआ करती थीं, लेकिन अब हर स्तर पर पारदर्शिता है. उत्तर पुस्तिका की जांच होते ही पता चल जाता है कि कितने प्रश्न सही थे और कितने गलत. उन्होंने बताया कि 51 हजार युवाओं को अर्ध सैनिक और सुरक्षा बलों में नोकरी मिली है. मिशन कर्म योगी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रोग्राम पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है. इसमें पीएम मोदी खुद मार्गदर्शन देते हैं. उन्होंने बताया कि देश में रोजगार पत्र वितरण समारोह के लिए 45 स्थान पर केंद्रीय मंत्रियों को भेजा गया है.
मेघवाल का कांग्रेस सरकार पर तंज:मेघवाल ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. सीएम अशोक गहलोत पहले दिन से ही असुरक्षित भाव से कुर्सी पर बैठे थे. गहलोत को डर लग रहा है कि उनकी कुर्सी हिल रही है. मेघवाल ने कहा कि गहलोत आदिवासी क्षेत्र में कहीं गए थे. वहां खुलेआम उन्होंने कहा कि विधायकों ने मेरी कुर्सी को बचाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक मुख्यमंत्री बन गए. गुड गवर्नेंस के नाम पर शासन में आई प्रदेश की कांग्रेस सरकार से गवर्नेंस और विकास गायब है. कुर्सी कैसे बची रहे, इस दिशा में ही काम हो रहा है.