राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Job fair in Ajmer : अर्जुन राम मेघवाल का कांग्रेस पर तंज, कहा-हम सेफगार्ड, वो रेट कार्ड से देते हैं नौकरी - ETV Bharat Rajasthan News

अजमेर में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन (Job fair in Ajmer) किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 88 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट बताते हुए जमकर निशाना साधा.

Job fair in Ajmer
रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

By

Published : Jun 13, 2023, 3:49 PM IST

रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

अजमेर.केंद्रीय सरकार की ओर से मंगलवार को आयोजित छठे रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शिरकत की. जवाहर रंगमंच पर आयोजित रोजगार मेले में 88 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए. वहीं, पीएम मोदी की ओर से देशभर में 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं. इस दौरान मंत्री मेघवाल ने अपने संबोधन में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा.

संबोधन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि लोकतंत्र के चार प्रमुख स्तंभ है. आज से नियुक्ति पाने वाले सभी युवा कार्यपालिका स्तंभ से जोड़कर लोकतंत्र को मजबूत करने में सहायक बनेंगे. उन्होंने कहा कि युवाओं में लक्ष्य को पाने के लिए अनंत संभावनाएं हैं. बशर्ते उन युवाओं को सही मार्ग दर्शन मिल सके. उन्होंने अजमेर में 88 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. साथ ही नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को शुभकामनाएं और बधाई भी दी.

पढ़ें. बेरोजगारों के लिए खुशखबरी : सेवा नियम बनने के बाद अब कॉलेज शिक्षा में इन पदों पर खुले रोजगार के द्वार

पीएम भी वीसी से जुड़े : बातचीत में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र देना एक पारदर्शी सिस्टम है. बहुत सी जगहों पर यह लाइव भी दिखाया जाता है. उन्होंने दावा किया कि यह पारदर्शिता पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में संभव हो पाई है. मंत्री मेघवाल ने कहा कि यह छठा रोजगार मेला है, अजमेर में 88 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में अजमेर लोकसभा के सांसद, विधायक मौजूद रहे. क्षेत्रीय बड़ौदा ग्रामीण बैंक के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन हुआ है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

वो रेट कार्ड से नौकरी देते हैं: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले नौकरी के लिए पैसे देने पड़ते थे. भ्रष्टाचार का खुला और नंगा नाच होता था. जैसे होटल में रेट कार्ड होता है ठीक वैसे ही. सफाई कर्मी के लिए तय पैसे होते थे और बैंक में बाबू बनना है तो भी पैसे तय होते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सेफगार्ड से नौकरी देती है जबकि कांग्रेस रेट कार्ड से नौकरी देती है. उन्होंने कहा कि अब जनता रेट कार्ड को नकारेगी और सेफगार्ड को स्वीकारेगी.

पढ़ें. Movie Ajmer-92: दरगाह के खादिम का विवादित बयान, नारी पर तो विश्वामित्र भी फिसल गए थे-सरवर चिश्ती

सरकार कुर्सी बचाने में व्यस्त :उन्होंने कहा कि अजमेर 92 फिल्म का विरोध कर रहे व्यक्ति का काफी दुर्भाग्यपूर्ण बयान आया है. सभ्य समाज में इस तरह के बयान शोभा नहीं देते हैं. इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायत भेजने के सवाल पर उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार तुष्टिकरण की नीति और कुर्सी बचाने की कार्रवाई में व्यस्त हैं.

इन विभागों के लिए मिले नियुक्ति पत्र :केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों को लेकर कई परीक्षाओं के माध्यम से नौकरी पाने वाले युवाओं को देशभर में रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. इस कड़ी में अजमेर में भी रोजगार मेले के माध्यम से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 88 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. नियुक्ति पाने वाले युवाओं को रेलवे, बैंक, इंडियन कोस्ट, सीपीडब्ल्यूडी की हुई परीक्षा के माध्यम से नौकरी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details