राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

REET 2021 : दो परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा की ANSWER KEY वेबसाइट पर जारी, 31 अक्टूबर तक जता सकते हैं आपत्ति - अजमेर हिंदी न्यूज

RBSE ने अलवर के दो परीक्षा केंद्रों पर हुई रीट 2021 की उत्तर तालिका जारी कर दी है. परीक्षार्थी 31 अक्टूबर तक आपत्ति जता सकते हैं.

REET exam, Ajmer news
रीट की आंसर की जारी

By

Published : Oct 29, 2021, 8:40 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 10:38 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 16 अक्टूबर को आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट ) 2021 के द्वितीय स्तर की परीक्षा की उत्तर तालिका रीट की वेबसाइट www.reetbser 21.com पर जारी कर दी है. इस संबंध में परीक्षार्थियों से आपत्तियां 31 अक्टूबर रात बारह बजे तक ऑनलाइन स्वीकार की जाएंगी.

रीट के मुख्य समन्वयक और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी पी जारोली ने बताया कि परीक्षार्थियों को अपनी आपत्ति रीट की वेबसाइट www. reetbser 21.com पर मय प्रमाण के दर्ज करानी होगी. परीक्षार्थी को प्रति आपत्ति शुल्क 300 रुपये ऑनलाइन जमा कराना होगा. बिना प्रमाण के किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा.

बता दें कि 26 सितंबर को अलवर के एक परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र देरी से पहुंचने की वजह से परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था. बोर्ड ने ऐसे 600 परीक्षार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा का अवसर दिया था. 16 अक्टूबर को अलवर शहर के राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल और राजकीय यशवंत सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा आयोजित की गई.

यह भी पढ़ें.REET Exam 2021: अलवर के दो केंद्रों पर दोबारा हुई रीट परीक्षा, परीक्षार्थियों ने कहा-पहले की तुलना में कठिन था प्रश्न पत्र

क्या है मामला

नीमराणा के ढिगवार के मांडन में कमला देवी महाविद्यालय में 26 सितंबर को रीट की परीक्षा आयोजित हुई थी. प्रथम पारी में अभ्यार्थियों को देरी से प्रश्न पत्र मिला था. परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र आउट होने व गड़बड़ी होने से संबंधित कई गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद पूरे प्रदेश में केवल मांडन ऐसा केंद्र था, जिसकी परीक्षाएं फिर से आयोजित की गई.

परीक्षा क दौरान बेहतर जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया. परीक्षार्थियों ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पहले की तुलना में प्रश्नपत्र कठिन था. पहले के पेपर में परसेंटेज ज्यादा रहेगी. जबकि इस परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की परसेंटेज कम जाएगी. ऐसे में विशेष व्यवस्था छात्रों के लिए आरपीएससी को करनी चाहिए. जिससे फिर से परीक्षा में बैठने वाले छात्र अन्य छात्रों के बराबर रहें.

Last Updated : Oct 29, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details