बिना सिर और हाथ नोंचा हुआ शव मिलने से हड़कंप अजमेर. शहर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में पृथ्वीराज नगर में स्थित पहाड़ी के पास बिना सिर और हाथ नोंचा हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं शव को जगह-जगह से जानवरों ने नोंच रखा है. पुलिस के अनुसार शव 8 से 10 दिन पुराना बताया जा रहा है. शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी ने रखवाया गया है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
इससे पहले एसपी चुनाराम जाट, सीईओ भोपाल सिंह भाटी सहित पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि शव 8 से 10 दिन पुराना लगता है. जानवरों ने शव को जगह-जगह से नोंच रखा था. पड़ताल में पता चला है कि यह शव किसी अधेड़ का है. 10 दिन पहले क्षेत्र में एक ढाबे से इस अधेड़ ने खाना मांगा था. ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारियों ने उसे देखा था.
पढ़ें:राजस्थान: बस स्टैंड पर अचेत पड़े बुजुर्ग को सुअरों ने नोंचा...अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
उन्होंने बताया कि हुलिए और भाषा से वह पश्चिम बंगाल का निवासी लग रहा था. उसने लुंगी पहन रखी थी. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड की टीम ने भी जांच की है. उन्होंने बताया कि शव का सिर और एक हाथ जानवरों ने खा लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अधेड़ के बारे में पड़ताल की जा रही है. वही उसकी मौत का कारण जानने के लिए भी अनुसंधान किया जा रहा है.
पढ़ें:सीकरः घर से निकली महिला को कुत्तों ने नोंचा...बीहड़ में इस हालत में मिला शव
12 से 15 दिन अधेड़ को देखा गया था:क्षेत्र के पार्षद धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भेरूवाड़ा के नजदीक वह 2-3 जनों से बात कर रहे थे. तब चौकीदार ने उन्हें बताया कि पहाड़ी के नीचे किसी अधेड़ की लाश पड़ी है. मौके पर जाकर देखा तो वहां लाश पड़ी थी. इससे तेज गंध आ रही थी. तत्काल क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. अधेड़ को 12 से 15 दिन पहले कुछ लोगों ने क्षेत्र में घूमते हुए देखा था.