राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fire incident in Ajmer : बिजयनगर में पशु बाड़ों में लगी आग, जिंदा जले मवेशी, एक दर्जन से ज्यादा झुलसे - Animals died in fire in animal enclosures in Ajmer

अजमेर के बिजयनगर के निकटवर्ती पंचायत सथाना के भगवानपुरा गांव में सोमवार को पशु बाड़ों में आग लग (Fire incident in animal enclosures in Ajmer) गई. इस आग में 5 से 6 पशुओं के जलकर दम तोड़ने की खबर है. इसके अलावा इस आग में एक दर्जन से ज्यादा पशु झुलस गए हैं.

Animals died in fire in animal enclosures in Ajmer
बिजयनगर में पशु बाड़ों में लगी आग, जिंदा जले मवेशी, एक दर्जन से ज्यादा झुलसे

By

Published : Jun 27, 2022, 7:22 PM IST

बिजयनगर (अजमेर). बिजयनगर तहसील के पंचायत सथाना के ग्राम भगवानपुरा में सोमवार की दोपहर पशुओं के बाड़ों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. इसमें 5-6 पशु जिंदा जल (Animals died in fire in animal enclosures in Ajmer) गए. एक दर्जन से भी ज्यादा पशु आग से झुलस गए. इस आग में पशुओं का चारा, गेहूं, टिन शेड सहित अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गया.

बाड़ों में लगी में पशुपालकों का भारी नुकसान होने का अनुमान है. आग की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. ग्रामीणों ने समय रहते आसपास के बाड़ों में मौजूद पशुओं और सामान को बचा लिया गया. क्षेत्र के लादू जाट, राजू जाट, रामधन और मधु जाट के पशु बाड़ों में आग लगी थी. आग की सूचना पर सथाना के पूर्व सरपंच अशोक साहू मौके पर पहुंचे और बिजयनगर नगर पालिका को सूचना दी. जिसपर बिजयनगर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

पढ़ें:जयपुर: छप्परपोश में आग लगने से 6 मवेशी जिंदा जले

ABOUT THE AUTHOR

...view details