अजमेर.श्रीपुष्कर मेला 2023 इस बार भी भरेगा. चुनाव के कारण मेले की अवधि को प्रशासन ने कार्मिको की कमी का हवाला देते हुए कम कर दिया था. बाद में पुष्कर में पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारियों के विरोध के बाद प्रशासन ने परंपरागत रूप से ही निश्चित अवधि के दौरान भरने वाले पुष्कर मेले की अनुमति दे दी है. बुधवार को प्रशासन ने पुष्कर मेले का कार्यक्रम जारी किया है. मेला कार्तिक शुक्ल एकम से कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा यानी 14 से 27 नवंबर तक चलेगा.
यह रहेगा कार्यक्रमः मेला कार्यक्रम के अनुसार 14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल एकम पर मेले में झंडा लगाया जाएगा. 16 नवंबर को कार्तिक शुक्ल तृतीया पर पशु मेले के अंतर्गत चौकियों की स्थापना होगी. 18 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पंचमी को पुष्कर के मेला ग्राउंड में ध्वजारोहण होगा. इस दिन ही पशुपालन विभाग की ओर से पशुपालकों के लिए सफेद चिट्ठी दी जाएगी. 19 नवंबर को कार्तिक शुक्ल षष्ठी पर मेले में आने वाले पशु की खरीद पर रवन्ना और गीर गाय की प्रदर्शनी होगी. इसके अलावा पशु प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी. 23 नवंबर के दिन मेला ग्राउंड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इस दिन भी पशु प्रतियोगिताएं होंगी. 27 नवंबर को मेले का विधिवत समापन होगा. इस दिन पुरस्कार वितरण समारोह एवं मेला समापन कार्यक्रम आयोजित होंगे.