नसीराबाद (अजमेर).जिले के नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिंक से भरे ट्रेल लूट के मामले में 5 साल पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सदर थाना से मिली जानकारी के अनुसार 2016 में राताखेड़ा निवासी राजेंद्र सैनी ने सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका ट्रेलर जिंक से भरकर चंदेरिया से जयपुर की ओर जा रहा था, तभी झड़वासा के समीप देर रात को बिना नंबरी बोलेरो कार में आए अज्ञात सात से आठ बदमाशों ने ड्राइवर को बंदूक की नोक पर बंदी बनाकर ट्रेलर ले भागे और ड्राइवर को पीसांगन के जंगलों में छोड़ गए.
अजमेर: जिंक से भरे ट्रेलर की लूट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 5 साल से चल रहा था फरार - Accused running absconding for 5 years arrested
अजमेर के नसीराबाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट के मामले में 5 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि पांच साल से फरार चले रहे बदमाश ड्राइवर को बंदूक की नोक पर बंधकर बनाकर ट्रेलर लूटकर भाग गए थए. वहीं ड्राइवर को पीसांगन के जंगलों में छोड़ गए.
![अजमेर: जिंक से भरे ट्रेलर की लूट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 5 साल से चल रहा था फरार राजस्थान समाचार, rajasthan news, अजमेर समाचार, ajmer news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10958025-thumbnail-3x2-ajmer.jpg)
जिंक से भरे ट्रेलर की लूट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:Exclusive: आरोप पत्र में खुलासा: आईपीएस मनीष ने अपने मातहतों को भी नहीं बख्शा
जिस पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर 2016 में ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया था. वहीं ग्राम गुढ़ा आनंदपुरा थाना बरौनी टोंक निवासी ढोलू राम पुत्र रेवत मल गुर्जर पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा था जिसे जयपुर से गिरफ्तार किया कर लिया गया, जिसे अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.