अजमेर. मंजिले किसी के घर जाकर हाज़री नहीं देती, रास्तों पर ही चलने से रास्ते निकलते हैं. मुक्केबाजी में सफलता का ऐसा ही एक रास्ता पाया है, ख्वाजा स्कूल, अजमेर की कक्षा बारहवीं की छात्रा अलाईशा खान ने. ख्वाजा मॉडल स्कूल की इस छात्रा ने अपने बॉक्सिंग के हुनर से खुद की राह आपने आप बनाई है.
मुक्केबाजी में अजमेर की कक्षा बारहवीं की छात्रा अलाईशा खान ने सिल्वर मेडल जीता आलाईशा ने कोच रविन्द्र के साथ पिछले 2 माह में कड़ी मेहनत कर ट्रेनिंग की. फिर हाल ही में सात देशों की CBSE National Boxing Championship 2019-20 की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल भी जीत कर घर आई.
यह भी पढ़ें : पेयजल मिशन के अंतर्गत शुरू होंगी 23 परियोजनाएं, 11 हजार गांव-ढाणियों के 6 लाख घरों को मिलेगा पानी
वैसे तो आलाईशा का सपना एक डॉक्टर बनना है. डॉक्टर बन कर वो लोगों की सहायता और सेवा करना चाहती है. वहीं उसका जुनून है की वो आपनी ताकत से दुनीया को जीत ले. उनका मानना है की जीवन में लोगों को अपने सपनों को साकार करना चाहिए और जीवन में नई-नई चीजों को आजमातें रहना चाहिए. अलाईशा की इस उपलब्धि पर ख्वाजा मॉडल स्कूल परिवार की ओर से गुलपोशी कर के सम्मान किया गया. प्राचार्य राजीव अरोड़ा ने इसे ख्वाजा मॉडल स्कूल के साथ ही अजमेर शहर के लिए भी एक उपलब्धि बताया है.