राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विश्वभर में टेबल टेनिस को पहचान दिलाने वाले मूलचंद को भूला उनका ही शहर, प्रतिमा से धूल तक नहीं हटी - mulchand indoor stadium ajmer

देश में टेबल टेनिस को पहचान दिलाने वाले और खिलाड़ियों को तैयार कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने वाले अजमेर के मूलचंद चौहान को अपने ही शहर में लोग भूल गए है. जबकि अजमेर में मूलचंद चौहान के नाम से इनडोर स्टेडियम है. जो अब जर्जर हालत में पड़ा हुआ है.

अजमेर न्यूज अजमेर लेटेस्ट न्यूज अजमेर राजस्थान न्यूज ajmer latest news in hindi ajmer news ajmer rajasthan news इनडोर स्टेडियम अजमेर न्यूज indoor stadium ajmer news

By

Published : Aug 14, 2019, 3:14 AM IST

अजमेर. इनडोर स्टेडियम की नींव रखने वाला अपने ही शहर में भुलाया जा चुका है. मंगलवार को मूलचंद चौहान की जयंती थी. लेकिन इनडोर स्टेडियम में लगी प्रतिमा से धूल की परत तक नहीं हटाई गई. गौरतलब है कि मूलचंद चौहान का जीवन खेल को समर्पित रहा है.

धूल से सनी हुई मूलचंद चौहान की प्रतिमा

विशेषकर टेबल टेनिस खेल को देश में पहचान दिलाने और देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार कर उन्हें ओलंपिक में अवसर देने का योगदान उनके नाम रहा है. मूलचंद चौहान ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. उनके योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ की ओर से सन 2003 में ओलंपिक ऑर्डर से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें - चोरों ने बनाया सूने मकान को निशाना, 2 लाख नगदी समेत 9 तोला सोना लेकर फरार

चौहान ने अपने शहर अजमेर में भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए इनडोर स्टेडियम की नींव रखी. सन् 2009 में उनके निधन के बाद इनडोर स्टेडियम का नाम उनके नाम से ही जाना जाता रहा है. अफसोस की बात यह है कि इंडोर स्टेडियम का फायदा उठाने वाले और उनके नाम से अपना जीवन संवारने वाले लोग आज उनकी जयंती तक भूल गए हैं. इनडोर स्टेडियम में लगी उनकी प्रतिमा पर जमी धूल की परत तक आज नहीं हटाई गई है. प्रतिमा के आसपास के मकड़ी के जाले लगे हुए है.

लेकिन उनके वक्त के एक साथी रणजीत मलिक को उनकी जयंती याद रही और देर शाम वे सभी प्रतिमा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे. उसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने प्रतिमा के आसपास फैली गंदगी को हटाया. मलिक बताते हैं कि टेबल टेनिस खेल को देश में पहचान दिलाने में मूलचंद चौहान का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details