राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: शादी का झांसा देकर महिला जेल प्रहरी के साथ तीन साल तक यौन शोषण, आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज - ajmer jail guard filed rape case

अजमेर में महिला जेल प्रहरी ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का केस दर्ज करवाया है. पीड़िता का आरोप है कि युवक 3 साल तक उसका शोषण करता रहा.

Ajmer News, Ajmer jail guard exploitation case
अजमेर महिला जेल प्रहरी का देह शोषण

By

Published : Dec 1, 2020, 4:37 PM IST

अजमेर. जिला जेल में तैनात महिला प्रहरी को शादी का झांसा देकर देह शोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि टोंक निवासी एक युवक उसका 3 साल से देहशोषण कर रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

अजमेर महिला जेल प्रहरी का देह शोषण

सिविल लाइन थानाधिकारी अरविंद चारण ने बताया कि एक युवती ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी. जिसमें उसने बताया कि टोंक के मालपुरा निवासी श्रीकांत आनंद के साथ उसका पिछले तीन साल से संपर्क है. जेल प्रहरी का आरोप है कि श्रीकांत आनंद ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. वह पिछले 3 साल से लगातार शारीरिक शोषण कर रहा है. वह जब भी उसे शादी करने के लिए कहती तो है बात टाल देता है. अब उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया है.

यह भी पढ़ें.कोटा में असमाजिक तत्वों का हुड़दंग...घर के बाहर खड़ी कार के तोड़े शीशे, घटना CCTV में कैद

युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल भी करवाया है. आरोपी श्रीकांत आनंद की तलाश की जा रही है.

बारां में पति की हत्या कर ईंट भट्टे में चुन दिया

बारां में अवैध संबंधों के चलते प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही पति को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी सहित प्रेमी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है. सबूत मिटाने के लिए शव को ईंट-भट्टे में चुन दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details