राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः कुएं में मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस - Ajmer married woman's body

अजमेर के मसूदा के पास शनिवार को एक विवाहिता का शव कुएं में मिला. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता के शव को ग्रामीण की मदद से बाहर निकालवाया. वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है.

अजमेर पुलिस मामला दर्ज,Ajmer married woman's body

By

Published : Nov 23, 2019, 5:27 PM IST

भिनाय (अजमेर). जिले के मसूदा के पास शानिवार को एक विवाहिता का शव कुए में मिला. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता के शव को ग्रामीण के मदद से बाहर निकालवाया, लेकिन विवाहिता के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर हत्या करने का अरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की मांग की. जिसके बाद में पुलिस ने दहेज का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं शव का पोस्टमार्टम कर शव पीहर पक्ष को सौप दिया.

कुएं में मिला एक विवाहिता का शव

बता दें, जिले के मसूदा थाना क्षेत्र के मायला गांव में बीती देर रात एक विवाहिता की कुएं में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, जिसकी सूचना मिलते ही मसूदा थाना अधिकारी अशोक मीणा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला.

पढ़ें: बूंदी पीजी कॉलेज के समारोह में पहुंचे मंत्री अशोक चांदना ने दी कई सौगातें

वहीं शव को मोर्चरी में रखवा कर विवाहिता के परिजनों को सूचना दी, घटना की जानकारी मिलते ही विवाहिता के पीहर पक्ष को लोग अस्तपाल पहुंच कर पति सहित ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की बात कही, साथ ही कहा कि जब तक पुलिस मामला दर्ज नहीं करेगी तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होगा. जिसके बाद में पुलिस ने दहेज का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं शव का पोस्टमार्टम कर शव पीहर पक्ष को सौप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details