भिनाय (अजमेर). जिले के मसूदा के पास शानिवार को एक विवाहिता का शव कुए में मिला. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता के शव को ग्रामीण के मदद से बाहर निकालवाया, लेकिन विवाहिता के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर हत्या करने का अरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की मांग की. जिसके बाद में पुलिस ने दहेज का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं शव का पोस्टमार्टम कर शव पीहर पक्ष को सौप दिया.
बता दें, जिले के मसूदा थाना क्षेत्र के मायला गांव में बीती देर रात एक विवाहिता की कुएं में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, जिसकी सूचना मिलते ही मसूदा थाना अधिकारी अशोक मीणा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला.