मसूदा (अजमेर)उपखण्ड़ के बिजयनगर क्षेत्र में विगत दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते सात वर्ष बाद खारी नदी में पानी आया.जिसके बाद मसूदा उपखण्ड़ के विधायक राकेश पारिक पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला और जनप्रतिनिधियों ने खारी नदी की पूजा अर्चना की साथ ही शहर का जायजा लिया.
अजमेरः खारी नदी में 7 साल बाद आया पानी, लोगों में खुशी की लहर
अजमेर के मसूदा उपखण्ड़ के बिजयनगर क्षेत्र में विगत दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते सात वर्ष बाद खारी नदी में पानी आया.जिसके बाद मसूदा उपखण्ड़ के विधायक राकेश पारिक, पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला और जनप्रतिनिधियों ने खारी नदी की पूजा अर्चना की साथ ही शहर का जायजा लिया.
Water in Khari river came after seven years
पढ़ेंःअजमेर में लगातार बारिश के बाद जलमग्न हुई कई कॉलोनियां
विधायक राकेश पारिक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की सात दिन के अंदर जहां जहां जरूरत है वहां वहां नाले व पुलिया का तकमीना बनाकर भेजे ताकि भविष्य में बरसात में लोगों के घरों में पानी ना भरे जिससे लोगों को समस्या का सामना ना करना पड़े. इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला ,एसएचओ विजयसिंह पालिका ईओ मुकेश शर्मा , तहसीलदार रामेश्वर लाल छाबा , सहित अन्य जनप्रतिनिधि व कर्मचारी उपस्थित रहें.