अजमेर. जिले के वार्ड नंबर 2 के क्षेत्रवासियों ने जलदाय विभाग पर मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया. क्षेत्रवासियों का कहना है कि लगातार पानी की मांग को लेकर विरोध जताया जा रहा है लेकिन उनकी समस्याओं का निराकरण अभी तक नहीं हो पाया है.
क्षेत्र के लोग अनुपम गोयल के नेतृत्व में जलदाय विभाग पर पहुंचे, जहां विरोध प्रदर्शन किया गया. गोयल ने कहा कि क्षेत्र के लोग काफी समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन अभी तक ना ही सरकार, ना ही प्रशासन क्षेत्र के लोगों की सुध ले रहा है. वहीं महिलाओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय पार्षद चुनाव इस समय में वोट लेने तो पहुंच जाते हैं लेकिन जमीनी धरातल पर वह क्षेत्र में कोई भी कार्य नहीं करते. जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशान होना पड़ता है. उन्होंने चेतावनी दी है कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे जल्द ही उग्र आंदोलन पर उतर जाएंगे.
यह भी पढ़ें.सर्दियों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं: गालरिया