अजमेर.जिला स्तरीय सुनवाई तथा जिला जन अभियोग और सतर्कता समिति की बैठक में जिला कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला कलेक्टर श्री विश्व शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में किशनगढ़ विधायक श्री सुरेश ठाकरे मोतीपुरा में सर्वजन शमशान भूमि क्षेत्र में अतिक्रमण, सान्दोलिया में श्री हनुमान तालाब क्षेत्र में अतिक्रमण, कालानाड़ा ग्राम पंचायत के विजर वाड़ा गांव में श्मशान भूमि में खेल मैदान पर अतिक्रमण, गोठियान में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण, ढसुक गांव में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर खेती करने, सरवाड़ तहसील के बरोल गांव में सैकड़ों बीघा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण तथा अराई के गहलपुर में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित प्रकरण सामने आए.
इस बैठक में सांसद भागीरथ चौधरी ने परासिया फाटक, मकरेड़ा में सड़क और सामूहिक विवाह समिति को भुगतान से संबंधित मामले रखे. इन सभी में यथाशीघ्र सकारात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए. बैठक में अजमेर में पुरानी मंडी स्थित होटल अजमेर से संबंधित सत्यनारायण की शिकायत पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए. इसी तरह चंद्रवरदाई साहित्य समिति को आवंटित भूमि से संबंधित परिवार में भी इस कमेटी गठित कर 15 दिन में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए. नाका मदार में खाली जमीन पर हैंड पंप और ट्रांसफार्मर के चारों और दीवार बनाकर कब्जा करने से संबंधित शिकायत में नगर निगम को कार्रवाई करने को निर्देश दिए गए.