अजमेर.सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स में शामिल होने के लिए अबकी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी जायरीनों का जत्था अजमेर आ रहा है. ये जायरीन अमृतसर से विशेष ट्रेन से अजमेर पहुंचे. अमृतसर से आई विशेष ट्रेन के चार डिपो में पाकिस्तानी जायरीन पहुंचे हैं. इनके साथ पाक दूतावास के करीब 10 अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं. इधर, उर्स के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भी दरगाह में चादर पेश की जाएगी.
ख्वाजा गरीब नवाज के 811वें उर्स पर बुधवार को पाकिस्तानी जायरीन का जत्था अजमेर पहुंचा. अजमेर रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी जायरीन की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर जिला पुलिस समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर है. वहीं, प्रशासनिक अधिकारी भी रेलवे स्टेशन पर मौजूद है. बता दें कि दो साल बाद पाकिस्तान से जायरीन का जत्था इस बार उर्स में हाजिरी देने आया है. पाकिस्तानी जायरीन के जत्थे में कुल ढाई सौ लोग शामिल हैं. इसके अलावा 10 पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी और कर्मचारी भी जायरीन के साथ ही यहां आ रहे हैं.