राजस्थान में 10 सीटों में सिमट जाएगी कांग्रेस-कैलाश चौधरी अजमेर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में लचर व्यवस्था है और जंगलराज बन चुका है. यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन यहां रेप की घटनाएं हो रही है. दुष्कर्म के मामले में देश में राजस्थान नंबर वन राज्य बन चुका है. प्रदेश भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. मंत्री कैलाश चौधरी गुरुवार को अजमेर दौरे पर थे. यहां रेलवे के रोजगार मेले में उन्होंने शिरकत की. जहां 273 युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर सौपें.
ये भी पढ़ेंःजावड़ेकर का बड़ा बयान, 14 माह बाद फिर बीजेपी की सत्ता होगी, पूनिया को मैं ही साफा पहनाउंगा
सीएम ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दियाः पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले जो वादे जनता से किए थे वह भी पूरे नहीं किये. प्रदेश के कई क्षेत्रों में बिजली और पानी की समस्या है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी सरकार बचाने में लगे हुए हैं और जनता को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है. चौधरी ने कहा कि आगामी दिनों में बीजेपी जन मुद्दों के साथ आंदोलन में जाने के लिए तय किया है. हम सभी कार्यकर्ता इस बहरी और गूंगी सरकार को उखाड़ फेकेंगे. इसके लिए जनता की समस्याओं को लेकर आगामी 25 अप्रैल को महा घेराव किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःगहलोत के गढ़ जोधपुर में बेनीवाल, कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- मैं मरा नहीं हूं...जिंदा हूं
चौधरी का दावा प्रदेश में बनेगी बीजेपी सरकार: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने दावा किया है कि जनता के समर्थन से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. जनता के मुद्दों को साथ में लेते हुए 25 अप्रैल को बीजेपी कार्यकर्ता सरकार को घेरने का काम करेंगे. कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर कांग्रेस सरकार को उखाड़ने का बीजेपी ने निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब भी नहीं चेती तो आने वाले समय में वह 5 से 10 सीटों पर सिमट जाएगी. कांग्रेस के विधायक सिर्फ एक छोटी सी गाड़ी में आने लायक ही रह जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःShriganganagar Gehlot Saugat: विकास कार्यों की दम पर फिर बनेगी सरकार, बोले गोविंद राम-सीएम ने शानदार बजट पेश किया
71 हजार युवाओं को देश भर में मिले नियुक्ति पत्र:रेलवे ने युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया है. रोजगार मेले के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 लाख युवाओं को रोजगार मिले ऐसा संकल्प लिया है. उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने चौथी बार मेले का आयोजन किया है. गुरुवार को देश भर में रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि आने वाले समय में युवाओं को सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में रोजगार मिले. इस दिशा में भी निश्चित रूप से काम किया जा रहा है. देश को आत्मनिर्भर बनाने और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सन् 2047 तक का लक्ष्य बनाकर हम काम कर रहे हैं.
अजमेर में कार्यकर्ता सम्मेलन में की शिरकत: कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा पार्टी की नजर है कि कौन कार्यकर्ता काम कर रहा है और कौन नहीं कर रहा है. किसी राजनीतिक दल में यदि कार्यकर्ताओं की पहुंच है तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी में है. मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि एक समय था जब देश में केवल 3 सीट बीजेपी की आई थीं. आज वही पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और तपस्या की बदौलत विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. एक समय था जब देश के सभी राज्यों में कांग्रेस की सरकारें थीं. आज गिनती की सरकारें कांग्रेस की है. सबसे ज्यादा पार्षद, प्रधान, प्रमुख, सांसद और विधायक देशभर में बीजेपी के ही हैं.