राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: निजी फाइनेंस कंपनी से लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी

नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के ब्यावर मार्ग स्थित ग्राम भवानीखेड़ा में खापरी मार्ग पर गत 30 जुलाई को निजी फाइनेंस कम्पनी के कार्मिक के साथ हुई डेढ़ लाख रुपये की लूट के मामले में सदर थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार लिया है. मामले में 5 आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Two accused of robbery from private finance company arrested
निजी फाइनेंस कम्पनी से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 22, 2020, 11:08 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). बीते 30 जुलाई को निजी फाईनेंस कम्पनी के कार्मिक से डेढ़ लाख रुपये लूट के मामले में सदर थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में 5 आरोपियों की तलाश की जा रही है. पकड़े गए दोनों आपोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

जिला नागोर के थाना मकराना के जूसरी गांव निवासी कान सिंह राजपूत ने सदर थाना में गत 30 जुलाई को मामला दर्ज करवाया था कि वह भवानीखेड़ा–खापरी मार्ग से मोटरसाईकिल पर आ रहा था. उसके पास डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की नकदी थी. इस दौरान बदमाशों ने उसको धक्का देकर गिरा दिया और रुपये लूटकर भाग गए.

यह भी पढ़ें:भीलवाड़ा में देह व्यापार का भंडाफोड़, 5 लोग गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर 2 टीम गठित की तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में जुट गई. इस दोरान मुखबिर से मिली सुचना पर एक टीम बगरू थाना व पुलिस थाना बांदरसिंदरी क्षेत्र भेज कर वारदात के मामले में पूछताछ की गई. जानकारी मिली की उक्त घटना को अंजाम देने से पूर्व मुलजिमों ने बगरू में स्विफ्ट डिजायर कार में टायर रखवाए और फिर बांदरसिंदरी क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डलवाकर फरार हो गए थे .

सदर थाना सी आई महावीर मीणा ने बताया की मुखबिर की सूचना पर घटना में लिप्त कार चालक छोटा बगरू निवासी 20 वर्षीय चमन जाट व नसीराबाद उपखंड के गांव राजोसी खापरी की डांग निवासी 20 वर्षीय अजरुद्दीन को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान पता चला कि लूट की वारदात में 5 और आरोपी हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

नसीराबाद में कोरोना के दो नए मामले आए सामने

नसीराबाद में कोरोना के दो नए मामले आए सामने

नसीराबाद क्षेत्र सहित कस्बे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को 2 संक्रमित मिलने से कस्बे में कोरोना मरीजों की संख्या 152 हो गई है. अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचना के बावजूद संक्रमितों का घर से बाहर निकलना बंद नहीं हो रहा है. पुलिस व प्रशासन की मॉनिटरिंग के अभाव में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

कस्बे के कोटा रोड स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. विनय कपूर ने बताया की शनिवार को कस्बे के सदर बाजार में 1 युवक व कुम्हार मोहल्ला में एक वृद्धा संक्रमित मिलने से कुल संख्या 152 हो गयी है तथा 53 एक्टिव केस हैं. इनमें 5 अजमेर अस्पताल में उपचाररत हैं व 47 होम आइसोलेट हैं. प्रशासन द्वारा अधिग्रहीत फ्रामजी चोक स्थित कोविड केयर सेन्टर में 1 संक्रमित आइसोलेट है तथा अभी तक 5323 जांचों में से 5263 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. साथ ही 60 की रिपोर्ट आनी शेष हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details