किशनगढ़ (अजमेर).मकराना रोड हाईवे रामनेर रोड क्षेत्र में ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रेलर डिवाइडर से टकराकर पलट गया. ट्रेलर में वनस्पति घी के पैकेट भरे हुए थे. जो सड़क हादसे के बाद सड़क पर बिखर गए. दुर्घटना के बाद क्षेत्रवासियों की भीड़ हाईवे क्षेत्र में लग गई.
वहीं कई लोग घी लेकर रवाना हो गए. सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं क्रेन की सहायता से वाहन को हाइवे से हटवाया और यातायात को सुचारू करवाया. वहीं सड़क पर बिखरे घी को भी पुलिस ने मजदूरों की सहायता से हटवा कर रखवाया.