राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: अपनी मांग मनवाने में कामयाब हुए छात्र, संस्कृत महाविद्यालय को नए भवन में किया गया स्थानांतरित

अजमेर में आखिरकार आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों की जीत हुई है. महाविद्यालय को बुधवार को नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें कि दो दिन पहले पुराने भवन की जर्जर अवस्था के चलते, आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने महाविद्यालय को नए भवन में स्थानांतरित करने की मांग की थी.

transfer of sanskrit college, संस्कृत महाविद्यालय का स्थानांतरण

By

Published : Aug 22, 2019, 2:14 AM IST

अजमेर. आचार्य संस्कृत महाविद्यालय को नए भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है. दो दिन पहले गंज स्थित पुराने भवन के सामने महाविद्यालय के छात्रों ने नए भवन में स्थानांतरित करने की मांग की थी. महाविद्यालय का पुराना भवन काफी जर्जर अवस्था में था जिसके चलते छात्रों ने यह मांग की थी.

पढ़ें: देश के आईटी सेक्टर में क्रांति लाने वाले राजीव गांधी थे : अशोक गहलोत

बता दें कि छात्रों ने संस्कृत आयुक्तालय जयपुर, जिला प्रशासन और सरकार का पुतला फूंक कर मांग की थी. साथ ही चेतावनी भी दी थी कि अगर महाविद्यालय नए भवन में स्थानांतरित नहीं किया जाता है तो, वो लोग छात्रसंघ चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे. साथ ही सरकार के खिलाफ विरोध करेंगे. जिसके बाद मंगलवार शाम को निदेशालय में संस्कृत महाविद्यालय को नए भवन में स्थानांतरित करने के आदेश जारी हुए.

संस्कृत महाविद्यालय का हुआ नए भवन में स्थानांतरण

वहीं आदेश जारी होने के बाद संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई. उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस फैसले का स्वागत किया. महाविद्यालय में छात्रों ने प्रवेश से पूर्व मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की. उसके बाद महाविद्यालय में प्रवेश किया.

महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की ओर से नवंबर 2016 में भवन बनकर तैयार किया गया था. जिसके बाद महाविद्यालय को सुपुर्द कर दिया गया था. लेकिन किसी कारण से यह महाविद्यालय नए भवन में नहीं पहुंच पाया. बुधवार को महाविद्यालय नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया है और अब यहीं से संचालित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details