अजमेर.नगर निगम द्वारा विगत मार्च माह से नक्शे पास कराने पर लगाई गई अघोषित रोक और उसकी आड़ में पनप रहे भ्रष्टाचार से परेशान लोगों ने अब नगर निगम के भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच की मांग की. लोग संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे और अतिरिक्त संभागीय आयुक्त रुद्रा रेणु को अपना ज्ञापन सौंपा. नगर निगम अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज लोगों ने बताया कि नगर निगम की ओर से पहले नक्शे को पास नहीं किया जाता और यदि लोग अपने निर्माण कार्य शुरू करते हैं तो नगर निगम के अधिकारी निर्माण तोड़ने की धमकी देकर अवैध वसूली करते हैं.
अजमेर नगर निगम में नक्से पास करने पर लगी अघोषित रोक के खिलाफ संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन - अजमेर
नगर निगम में भ्रष्टाचार से त्रस्त अजमेर वासियों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है अजमेर नगर निगम में नक्शे पास कराने के नाम पर फैलाए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आज अजमेर संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया. जिसमें नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांग की गई.
इस खेल को कानूनी जामा पहनाने के लिए नोटिस का सहारा लिया जाता है. इसी के चलते लोग अपनी शिकायत लेकर संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे और मांग की है कि नक्शे से संबंधित मामले में नगर निगम अधिकारियों के भ्रष्टाचार का खुलासा करने के लिए सक्षम स्तर के अधिकारी से जांच करवाई जाए और यदि इस मांग पर कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा जन आंदोलन छेड़ा जाएगा.
हर नागरिक का ख्वाब होता है कि वह अपना खुद का घर बनाकर शान से रहें. लेकिन अजमेर नगर निगम उनकी इस ख्वाहिशों पर पानी फेर देता है नियमों से मकान बनाने के लिए शहरवासी लंबे समय तक निगम के चक्कर लगाते हैं लेकिन नक्शे पास नहीं होने के चलते लोग गलत दिशा में काम करते हैं जिनका खामियाजा उन्हें अवैध वसूली देकर चुकाना पड़ता है.