नसीराबाद (अजमेर).जिले के जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने गुरुवार को नसीराबाद सदर थाना और पुलिस उपाधीक्षक कार्यलय का निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि आज वार्षिक निरीक्षण के दौरान सदर थाना के रिकार्ड देखा और मालखाने का निरीक्षण कर स्टाफ से आम वर्किंग नियमित कार्य में कैसे सुधार हो उस पर चर्चा कर निर्देश दिए.
पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन पुलिस के साथ अपनापन महसूस करे. सीथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस उनसे अलग नहीं है. पुलिस के कार्य में जन सहभागिता मिले कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी आमजन पुलिस की मदद करे.
इसके अलावा अधीक्षक ने बताया कि साइबर क्राइम रोकने के लिए जिला स्तर पर साइबर सेल का पुनः गठन किया गया है. जिसमें दक्ष पुलिस कर्मियों को लगाया गया है. साथ ही उन्हें ट्रेनिंग दी गई है.
पढ़ें:Special: कोटा में बनेगा राजस्थान का सबसे लंबा पुल, चंबल नदी पर 165 करोड़ से होगा तैयार...इन शहरों से सीधा जुड़ेगा जिला
जिससे साइबर अपराध पर अंकुश लग सके. साइबर अपराध अंकुश लगाने के सभी थानों पर दो दक्ष पुलिस कर्मी तैनात करने की कोशिश की जा रही है, जो साइबर अपराध के विरुद्ध कार्रवाई करने में सक्षम हो जो कि साइबर अपराध पकड़ सके. ऐसी व्यवस्था की भी कोशिश की जा रही है. जिससे साइबर क्राइम पर अंकुश लगाया जा सके.
बायतू में किराना स्टोर की दुकान पर अज्ञात चोरों ने बोला धावा...
बाड़मेर में बायतू पुलिस थाना क्षेत्र के नोसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मल्लीनाथ सर्किल पर स्थित खीमराज किराना स्टोर की दुकान में बुधवार रात को अज्ञात चोरों ने सामान लेकर फरार हो गए. दुकानदार खीमराज खत्री ने बायतू पुलिस थाना में रिपोर्ट पेश कर बताया कि गुरुवार सुबह दुकान पर आया तो दुकान का शटर और ताले टूटे हुए पाए गए. साथ ही दुकान से मोबाइल, नकदी और किराणा का सामान चुराकर अज्ञात चोर फरार हो गए. वहीं थाना क्षेत्र के सेवनियाला गांव स्थित शराब के ठेके पर ताले तोड़ने की कोशिश की लेकिन असफल हो गए. इसके अलावा अज्ञात सेल्समैन भगाराम को कमरे में बंधक बनाकर फरार हो गए. सेल्समैन भगाराम ने बताया कि बुधवार देर रात्रि के समय कमरे में सोया हुआ था. जिसपर देर रात्रि करीब डेढ़ बजे तीन युवकों ने आकर दुकान की रैकी की.