अजमेर. जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने रविवार को शहर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य बाजारों में पैदल मार्च करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को सही ढंग से करने के दिशा-निर्देश भी दिए. उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी, पुलिस उपाधीक्षक मुकेश सोनी और क्लॉक टावर थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह भी मौजूद रहे.
अजमेर में पुलिस अधीक्षक ने बाजारों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा पढ़ें:SOG में फैले भ्रष्टाचार का पोस्टमार्टम करने में जुटे ACB के आला अधिकारी...
पुलिस अधीक्षक के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारियों ने हजारीबाग और केसरगंज रेलवे स्टेशन के मदार गेट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी बाजारों में दुकानदारों को नियमित नियमों की पालना करने के निर्देश भी दिए गए. इस दौरान कहा गया कि अगर कोई भी व्यक्ति नियमों की पालना नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिले के पुलिस कप्तान ने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है. बचाव ही कोरोना से निपटने का उपचार है.
पढ़ें:किसानों का दिल्ली कूच...जयपुर से सैकड़ों ट्रैक्टर में रवाना हुए किसान
पुलिस अधीक्षक के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों को कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए भी समझाया गया. साथ ही कहा गया कि अगर किसी भी दुकानदार का अतिक्रमण यातायात व्यवस्था को प्रभावित करता है तो उसके खिलाफ फौरन कानूनी कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए गए.