अजमेर. जिले में जहां पिछले दिनों पुलिस ने शिकायतें मिलने के बाद लोगों को अनावश्यक तौर पर परेशान करने वाले फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्रवााई शुरू की थी. वहीं, अब पुलिस सच सामने लाने वाले संजीदा पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सतर्क है. जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने इस संबंध में सभी थाना अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं.
पढ़ें:जयपुर : गांवों में तेजी से पांव पसार रहा Corona, चाकसू में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 27
दरअसल, कई जिलों में पत्रकारों पर हमले की वारदातें सामने आई हैं. इसके मद्देनजर सभी थाना अधिकारियों को ये आदेश जारी किए गए हैं राजस्थान पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इन आदेशों को जारी किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अजमेर शहर मुख्यालय, ग्रामीण पुलिस अधिकारियों और जिले के सभी वृत्त अधिकारियों को आदेश की प्रति भेजी है.