अजमेर.राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. इस बीच दूदू की जीत के बाद अब भाजपा का अजमेर संभाग में भी खाता खुल गया है. अजमेर शहर की अजमेर दक्षिण सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिता भदेल ने जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस प्रत्याश द्रौपदी कोली को हार का सामना करना पड़ा है. भदेल 4446 मतों से ये चुनाव जीती हैं.
25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनिता भदेेल को 71 हजार 319 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस की द्रौपदी कोली को 66 हजार 873 मत मिले हैं. इस तरह अनीता भदेल 4446 मतों से विजयी हुईं हैं.
पढ़ें :Dudu, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : दूदू से सीएम के सलाहकार बाबूलाल नागर हारे, प्रेमचंद बैरवा को मिली जीत
लगातार 5 चुनाव में हुईं विजयी : बता दें कि अजमेर दक्षिण सीट पर 66.79 फीसदी मतदान हुआ था. सबकी निगाहें इस सीट के परिणाम पर टिकी हुई थी. भाजपा ने एक बार फिर से अनिता भदेल पर विश्वास जताया था. अनिता भदेल इस सीट पर पांचवीं बार विजयी हुई हैं. साल 2003 के चुनाव से ही भदेल यहां से जीतती आईं हैं. बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां से हेमंत भाटी को उतारा था, लेकिन हर बार की तरह उस चुनाव में भी अनीता भदेल ने कांग्रेस प्रत्याशी को हरा दिया था.