अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 811वां उर्स परवान चढ़ रहा है. तेज सर्दी के बावजूद लोगों की आस्था भारी पड़ रही है. देश के कोने-कोने से लोग जियारत के लिए अजमेर पहुंचे हैं. 6 दिन के उर्स के बीच शुक्रवार को विशेष नमाज अदा की जाएगी. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी की ओर से भी दरगाह में चादर पेश होगी. इसके अलावा देश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से भी दरगाह में चादर पेश की जाएगी.
ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना उर्स परवान पर चढ़ा चुका है. बड़ी संख्या में जायरीन मन्नते मुरादें लेकर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में उर्स के मौके पर अपनी हाजरी लगाने आ रहे हैं. जन्नती दरवाजे से होकर आस्ताने में मजार शरीफ को चादर और अकीदत के फूल पेश किए जा रहा है. जायरीन की लगातार आवक बढ़ने से दरगाह क्षेत्र में चहल-पहल भी काफी बढ़ गई है. क्षेत्र के लगभग 500 से ज्यादा होटल गेस्ट हाउस जायरीन से आबाद है. वहीं रात के वक्त भी दरगाह में कव्वालियों का दौर जारी है. दरगाह के शाही कव्वाल परंपरागत कलाम महफिल में पेश कर रहे हैं. यह महफिल दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन की सदारत में रात को होती है. वहीं देर रात मजार शरीफ को गुसल देने की रस्म अदा की जा रही है.
पढ़ें:Ajmer Sharif Urs 2023: सीएम गहलोत की ओर से वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने पेश की चादर
चादर पेश करने का सिलसिला जारी: दरगाह में हर आम और खास चादर पेश कर रहे हैं. गुरुवार को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से चादर पेश की गई. उनकी ओर से दरगाह खादिम अफसान चिश्ती ने दरगाह में चादर पेश की. इस मौके पर दरगाह कमेटी के पूर्व सदर अमीन पठान भी मौजूद रहे. शुक्रवार को 4 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी की ओर से चादर पेश की जाएगी. सीएम अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी समेत कई नेता और प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
पढ़ें:811th Urs 2023: पाकिस्तान से अजमेर पहुंचे 240 जायरीन, हुजूर से मांगेंगे दोनों मुल्कों की बेहतरी की दुआ
जुम्मे पर होगी विशेष नमाज: गरीब नवाज का सालाना उर्स 6 दिन मनाया जाता है. इस बीच आने वाला जुम्मा अकीदतमंदो के लिए विशेष रहता है. मान्यता है कि जो अकीदतमंद हजयात्रा पर नहीं जा पाता है, वह गरीब नवाज की जियारत कर हज के बराबर ही सवाब पाता है. यही वजह है कि उर्स के बीच आने वाले जुम्मे पर बड़ी संख्या में जायरीन दरगाह पहुंचते हैं. अजमेर में शाहजानी मज्जिद में जुम्मे की विशेष नमाज कल शुक्रवार को अदा की जाएगी. प्रशासन ने जुम्मे की नमाज को देखते हुए अकीदतमंदो की सहूलियत के लिए इतंजाम किए है. पाक जायरीन का जत्था भी शुक्रवार को विशेष जुम्मे की नमाज अदा करेगा.