अजमेर. छात्राओं को मेडिकल फॉर्म देकर कमर और हिप्स का साइज पूछने के मामले में जिला बाल कल्याण समिति ने नोटिस दिया था, जिसका जवाब सोफिया स्कूल ने दे दिया है. समिति की अध्यक्ष अंजली शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. शर्मा ने कहा कि सीबीएसई ने सर्कुलर जारी किया है तो कलेक्टर के माध्यम से सीबीएसई को पत्र लिखा जाएगा. इधर सोफिया स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के अभिभावक इस मामले में सामने आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.
दरअसल, अजमेर शहर का प्रतिष्ठित स्कूल होने के साथ ही सोफिया स्कूल में एडमिशन को लेकर भी अभिवाकों को काफी मशक्कत करनी होती है. यही वजह है कि कोई भी अभिभावक अपनी बेटी के भविष्य को लेकर स्कूल से दुश्मनी मोल लेना नहीं चाहता है.
पढ़ें :स्कूल का तुगलकी फरमान, छात्राओं को मेडिकल फॉर्म देकर पूछा कमर और हिप्स का साइज, बाल कल्याण समिति बोली- तलब करेंगे
सीबीएसई के सर्कुलर में हिप्स का नाप पूछा जाना गलत : अभिभावक और कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने सीबीएसई के सर्कुलर में छात्राओं के हिप्स और कमर के नाप करवाने को गलत ठहराया. गुप्ता ने कहा कि सोफिया गर्ल्स स्कूल तो सर्कुलर का अनुसरण कर रहा है. यह मामला केवल एक स्कूल का नहीं है, बल्कि देशभर की सीबीएसई एफिलिएटेड स्कूलों का है. हेल्थ एंड फिजिकल एक्टिविटी रिकॉर्ड के नाम पर नाबालिग बच्चियों के हिप्स और कमर का नाप पूछना गलत है. सीबीएसई को तुरंत सर्कुलर में संशोधन करना चाहिए.
स्कूल ने कक्षा 6 से 12वीं तक की छात्राओं को मेडिकल का फॉर्म देकर पूछा हिप्स का नाप :इधर बीजेपी चुनाव आयोग संपर्क विभाग के अजमेर संभाग प्रभारी राजीव भारद्वाज ने बताया कि सीबीएसई के सर्कुलर में हेल्थ एंड फिजिकल एक्टिविटी रिकॉर्ड का एक परफॉर्मा है, जिसमें 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक की छात्राओं का मेडिकल पैरामीटर दिया गया है. इसमें कंपोनेंट में सरकम्फ्रेंस के सामने ही पैरामीटर में हिप्स लिखा हुआ है.
सोफिया गर्ल्स स्कूल ने दिया नोटिस का जवाब शर्मा का आरोप है कि सोफिया गर्ल्स स्कूल ने स्वंय अपने स्तर पर मेडिकल फरफॉर्मा तैयार किया. इसमें कक्षा 6 से 12वीं कक्षा तक के छात्राओं को यह परफॉर्मा थमाया गया और उन्हें अगली पेरेंट्स मीटिंग से पहले परफॉर्मा के अनुसार मेडिकल करवाने के लिए बाध्य किया गया है, जिसमें हिप्स का माप भी पूछा गया है. यह सरासर गलत है. सीबीएसई के सर्कुलर में पूछा गया छात्राओं के हिप्स का माप मामले में स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी से मामले में दखल देने और सीबीएसई के सर्कुलर में संशोधन करने की मांग की जाएगी.
इनका कहना है : जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंजली शर्मा ने बताया कि सोफिया स्कूल को भेजे गए नोटिस का जवाब मिला है. स्कूल ने जवाब में सीबीएसई के 2018 के सर्कुलर का जिक्र किया है. सीबीएसई सर्कुलर को लेकर विषय विशेषज्ञों से राय ली जा रही है. सोमवार को अजमेर कलेक्टर से मिलकर मामले में चर्चा की जाएगी. साथ ही सीबीएसई को भी पत्र लिखा जाएगा.