अजमेर. प्रदेश में 27 अगस्त को महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव होने है. इसी बीच सोमवार को अजमेर के आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के बाहर महाविद्यालय के छात्रों ने मिलकर सरकार और प्रशासन का पुतला फूंका.
छात्रों की मांग है कि पिछले काफी समय से संस्कृत महाविद्यालय का नव निर्माण भवन बनकर तैयार हो चुका है. लेकिन, अभी तक महाविद्यालय भवन में शिफ्ट नहीं किया गया और इस भवन की हालत काफी जर्जर हो चुकी है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. उसके बावजूद महाविद्यालय को नए भवन में नहीं शिफ्ट किया जा रहा.