राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में 40 पेटी शराब और 10 हजार रुपये ले भागे चोर, जांच में जुटी पुलिस - देसी शराब दुकान में चोरी

अजमेर में इन दिनों चोरी की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ने लगी है. ऐसे में रविवार को चोरों ने देसी शराब के ठेके में से 40 पेटी शराब और 10 हजार रुपए लेकर फरार हो गए है. वहीं पुलिस ने मामला दर्जकर अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है.

अजमेर न्यूज, ajmer news

By

Published : Sep 1, 2019, 7:02 PM IST

अजमेर. शहर में दिन- प्रतिदिन चोरियां और ठगी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस भी इन्हें पकड़ पाने में नाकामयाब साबित हो रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भुनाभाई इलाके में स्थित देसी शराब के ठेके पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

देसी शराब की दुकान में चोरी

पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी दुकान से करीब 40 पेटी शराब और 10 हजार की नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है. पीड़ित ने शिव लाइन थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत करा दी है.

वहीं जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल अर्जुन राम ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति गोपाल द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है. उसने बताया कि उसकी दुकान पर व्यक्ति विशेष द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. जहां पुलिस मामले में जांच कर रही है.

यह भी पढ़े: जयपुर: बाल वाहिनी संचालन को लेकर परिवहन विभाग ने बनाए नियम

प्रथमदृष्टया पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि देसी शराब की दुकान मैं दो पाटनर है जिसमें दोनों के विवाद के चलते दुकान मालिक ने दूसरे पार्टनर पर चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है. ऐसे में जहां पुलिस की गश्त भी अब नाकाम होती दिखाई दे रही है. वहीं रात के अंधेरों में चोरी की घटनाएं दिनों दिन बढ़ने लगी है. आखिर राजस्थान पुलिस कैसे इन वारदातों पर अंकुश लगा पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details