अजमेर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं स्वर्णिम जयंती के उपलक्ष्य पर अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर को उद्यान के रूप में सौगात दी गई है. शहर के कोटडा क्षेत्र में महात्मा गांधी की याद में पार्क विकसित किया जा रहा है. पार्क में स्थानीय और पर्यटकों को ना केवल प्राकृतिक सौंदर्य के दर्शन होंगे बल्कि महात्मा गांधी के जीवन को जानने का अवसर भी मिलेगा। नई पीढ़ी के लिए यह पार्क महात्मा गांधी को जानने के लिए शिक्षाप्रद होगा.
अजमेर वासियों को आधुनिक गांधी उद्यान की सौगात देश और दुनिया में वर्तमान हालातों पर चिंतन किया जाए तो महात्मा गांधी के विचार आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक रूप से प्रासंगिक हैं. नई पीढ़ी तक महात्मा गांधी की शिक्षा और विचार पहुंचना बहुत ही आवश्यक है. इस दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए अजमेर में कोटडा स्थित दाहर सेन स्मारक के पास गांधी स्मृति उद्यान अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से बनाया जा रहा है. उद्यान को प्राकृतिक रूप दिया जाएगा. पहाड़ों से आने वाले झरने का रूप देकर आकर्षित बनाने की तैयरी की गई है. उद्यान का कार्य 6.87 करोड़ की लागत से शुरू हो चुका है. साल 2021 में महात्मा गांधी की जयंती पर अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्य को पूर्ण करके गांधी स्मृति उद्यान जनता को सौंपा जासेगा. इस पार्क की सबसे बड़ी खूबी होगी कि यह पर्यटन को बढ़ावा देने का उद्देश्य पूरा करेगा.
नई पीढ़ी के लिए गांधी स्मृति उद्यान होगी अनमोल सौगात-
वहीं महात्मा गांधी के जीवन और उनसे जुड़ी घटनाओं के बारे में आने वाले लोगों को यहां जानकारी भी उपलब्ध हो पाएगी. गांधी स्मृति उद्यान को विकसित किए जाने को लेकर शहरवासी भी खुश हैं. नई पीढ़ी के लिए गांधी स्मृति उद्यान अनमोल सौगात मानी जा रही है.
लाइब्रेरी और कैफेटेरिया की भी होगी सुविधा-
अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सहायक चीफ इंजीनियर अविनाश शर्मा ने बताया कि गांधी स्मृति उद्यान में पैरामेट्रिक डिजाइन का आधुनिक भवन बनेगा जिसमें प्रदर्शनी इंटरप्रिटेशन सेंटर, लाइब्रेरी और कैफेटेरिया की सुविधा होगी. उद्यान में महात्मा गांधी के जीवन चरित्र से जुड़े स्टेच्यू भी लगाए जाएंगे.
दांडी यात्रा का भी होगा चित्रण-
यहां दांडी यात्रा का भी चित्रण किया जाएगा. वहीं उद्यान में चरखा चलाते, चरण पादुका एवं तीन बंदर पर्यटकों को आकर्षित करेंगे. गांधी स्मृति उद्यान में गांधी जी के जीवन से संबंधित सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे. उद्यान से पहाड़ों की तलहटी का प्राकृतिक सौंदर्य भी निखारा जाएगा.
ये भी पढ़ें:Special : कोटा में बेकाबू हुआ CORONA...नवंबर में सामने आए रिकॉर्ड मरीज
ये भी पढ़ें:Special: कोरोना काल में लैपटॉप, कंप्यूटर की मांग में वृद्धि, बुकिंग के बाद भी समय से नहीं हो रही डिलीवरी
अजमेर धार्मिक एवं पर्यटन नगरी के रूप में जानी जाती है. देश और दुनिया से बड़ी संख्या में लोग यहां सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह और तीर्थ नगरी पुष्कर में विश्व के इकलौते जगतपिता ब्रह्मा के मंदिर के दर्शनों के लिए आते हैं. यही वजह है कि अजमेर स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में उद्यान विकसित कर रहा है. इस उद्यान का निर्माण पर्यटन को बढ़ावा देने के उदेश्य से किया जा रहा है.