अजमेर.अब अजमेरवासियों को पुलिस के पास शिकायत लेकर थाना जाने की जरूरत नहीं होगी. अजमेर पुलिस ने शिकायतों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल की रणनीति को बनाना शुरू कर दिया है. जिसके तहत आज अजमेर पुलिस अधीक्षक व राष्ट्रदीप ने तीन व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं. तीनों व्हाट्सएप नंबर अलग -अलग मकसद के लिए काम आएंगे.
अब अजमेरवासियों को पुलिस के पास शिकायत लेकर थाने जाने की झंझट से छुटकारा मिला अजमेर पुलिस अधीक्षक व राष्ट्रदीप ने शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभागार में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. अजमेर पुलिस ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल के जरिए अपराधों पर लगाम लगाने की रणनीति को तैयार कर लिया है.
पढ़ें.वंचित आदिवासी समाज के लिए विकास की नई नीति की आवश्यकता : डिप्टी सीएम पायलट
इसी रणनीति के तहत 3 खास व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं. जिन पर शहरवासी अपनी शिकायतें और संबंधित अपराधों की फोटो और वीडियो को व्हाट्सएप कर सकेंगे. एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के मुताबिक जो भी नंबर जारी किए गए उनमें पहला नंबर महिलाओं के लिए है. इस व्हाट्सएप नंबर पर महिलाएं अपने साथ होने वाले दुर्व्यवहार और अपराधों की जानकारी दे सकेगी. वहीं दूसरा व्हाट्सएप नंबर सामान्य शिकायतों के लिए रखा गया है जबकि तीसरा व्हाट्सएप नंबर खास तौर पर नशा और मादक पदार्थ पर लगाम लगाने के लिए रखा गया है.
एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने आमजन से गुजारिश की है कि वह आगे बढ़कर समाज में बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ इन तीनों व्हाट्सएप नंबरों का इस्तेमाल करें.