पुष्कर (अजमेर). धार्मिक नगरी पुष्कर में पांच दिनों तक चलने वाला पंचतीर्थ स्नान के साथ धार्मिक मेला शुरू हो जाएगा. आगमी 8 नवम्बर को देवउठनी एकादशी के दिन हजारों लोग सरोवर में डुबकी लगाकर पुजा अर्चना करेंगे. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पंचतीर्थ स्नान में किए स्नान का फल एक हजार बार गंगा स्नान के समान है, सौ बार माघ स्नान के समान और जो फल कुम्भ के प्रयाग में स्नान करने पर मिलता है, वही फल कार्तिक माह में किसी पवित्र नदी के तट पर स्नान करने से मिलता है.
बताया जाता है कि जो व्यक्ति कार्तिक के पवित्र माह के नियमों का पालन करते है. वह वर्ष भर के सभी पापों से मुक्ति पाते है. इन्हीं मान्यताओं के चलते कार्तिक माह के एकादशी माह स्नान के दिन धार्मिक नगरी पुष्कर में हजारो श्रद्धालुओं पवित्र सरोवर में आस्था की डूबकी लगाकर धर्म लाभ प्राप्त करेंगे. कार्तिक माह स्नान के लिए सरोवर के घाटों पर सुबह से ही महिला श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ाता है. श्रद्धालुओं सरोवर के घाटो पर दीपदान कर पूजा-अर्चना करते है और यथा शक्ति दान-पुण्य करते है.