अजमेर. बीएलओ ऐप फेल होने के बाद अब रसद विभाग के अधिकारी और राशन डीलर आधार कार्ड को लिंक करवाने में पूरी तरह से जुट चुके हैं. वहीं बता दें कि बूथ लेवल ऑफिसर ऐप होने के बाद अब खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े उपभोक्ता भी सीधे ई मित्र कियोस्क पर अपने राशन कार्ड में आधार कार्ड मुफ्त में ही लिंक करवा सकते हैं.
राशन कार्ड से आधार कार्ड ई मित्र पर मुफ्त में होगा लिंक हालांकि रसद विभाग ने ही राशन विक्रेता के मार्फत आधार कार्ड लिंक कराने का विकल्प भी रखा है. इसके एवज में राशन विक्रेता और ई मित्र कियोस्क संचालक को विभाग की ओर से प्रति यूनिट एक-एक रुपय का भुगतान भी किया जाएगा. खाद्य सुरक्षा योजना को ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए वन नेशन वन कार्ड स्कीम में राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने के लिए अब रसद विभाग भी जुट गया है.
यह भी पढ़े:वायरल VIDEO : जब महिला विधायक का युवकों ने किया पीछा, तो सामने गाड़ी लगाकर कहा- अब दिखाओ बदतमीजी करके
बीएलओ ऐप फेल होने के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ राशन विक्रेताओं को उसकी जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि आगामी 2 दिन में अजमेर में करीब सवा तीन लाख आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने का दबाव विभागीय अधिकारी राशन विक्रेताओं पर है. अब ऐसे में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित उपभोक्ताओं पर भी सीधे ई मित्र कियोस्क पर जाकर अपने राशन कार्ड के सदस्यों के आधार पर कार्ड को लिंक करवाया जा सकता है.
ई मित्र पर आधार लिंक निशुल्क होगा तो वही राशन कार्ड के सदस्य के आधार कार्ड लिंक कराने के लिए उपभोक्ता सीधे ई मित्र कियोस्क पर आधार कार्ड की फोटो कॉपी देकर निशुल्क लिंक करवा सकते हैं. आधार सीडिंग के आधार पर ई मित्र कियोस्क संचालक को खाद्य एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से प्रति आधार कार्ड एक रुपय का भुगतान किया जाएगा. इसी प्रकार राशन डीलर की और से सीडिंग कार्य करवाए जाने पर एक रुपय प्रति यूनिट भी भुगतान किया जाएगा.