अजमेर.अजमेर विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना रविवार कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी. राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतगणना के लिए बने कक्षा में जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र में 14 से 20 राउंड तक मतगणना होगी. खास बात यह है कि अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र कम होने के कारण यहां मतगणना जल्द सम्पन्न होगी और परिणाम सबसे पहले आएगा. मतदाताओं को चुनावी परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. वहीं राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ गई हैं.
अजमेर के 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अजमेर में माखूपूरा स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतगणना केंद्र मनाया गया है. मतगणना केंद्र से 200 मीटर दूरी तक बिना अनुमति कार्ड के कोई नहीं आ सकेगा. राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के समर्थन में भीड़ ना झूठ और किसी तरह का कोई बवाल ना हो, इसीलिए सतर्कता के तौर पर प्रशासन ने पहले ही धारा 144 लगा दी है. पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए हैं. राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के भीतर और 200 मीटर दूरी तक पुलिस ने किलाबंदी की है.
पढ़ें:राजस्थान चुनाव 2023 के परिणामों पर टिकी सबकी नजरें, कौन होगा डीडवाना कुचामन जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र के 'मुकद्दर का सिकंदर'
निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के तहत मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना स्थल पर दो मीडिया सेंटर बनाए गए हैं. जहां पल-पल की अपडेट्स हर विधानसभा वार मिलती रहेगी. इसके अलावा चुनाव आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन पर भी चुनावी नतीजे देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र में 14 से 20 राउंड तक मतगणना होगी.
पढ़ें:राजस्थान चुनाव 2023: 11 बजे तक आधी सीटों पर साफ हो जाएगी तस्वीर! बाकी पर अंतिम राउंड तक रहेगी नजर
इस विधानसभा का पहले, तो इसका सबसे बाद आएगा रिजल्ट: हर विधानसभा के लिए 10 से 11 टेबल निर्धारित की गई हैं. अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, पुष्कर, नसीराबाद, किशनगढ़ और केकड़ी में 13 से 20 राउंड में मतगणना होगी. इनमें सबसे कम अजमेर दक्षिण क्षेत्र की मतगणना 13 राउंड में होगी. लिहाजा अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के चुनावी नतीजा भी जल्द आएगा. ब्यावर और मसूदा विधानसभा क्षेत्र में अधिक मतदान केंद्र 279-279 है. लिहाजा यहां 20-20 राउंड मतगणना होगी. इसलिए इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के चुनावी परिणाम आने में कुछ देरी लगेगी.
पढ़ें:Jaipur, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : राजस्थान में कल आएंगे चुनावी परिणाम, इस बार दिव्यांग वोटरों ने बनाया रिकॉर्ड
नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 21 राउंड मतगणना होगी. इसलिए सबसे आखरी में नसीराबाद क्षेत्र का चुनावी परिणाम आएगा. बता दें कि अजमेर जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र में 8 विधायक चुने के लिए 7 लाख 43 हजार 52 पुरुष और 6 लाख 97 हजार 714 महिलाओं और 20 थर्ड जेंडर ने मतदान किया था. जबकि 8 सीटों पर 19 लाख 76 हजार 714 मतदाता है. जिले में 72.55 प्रतिशत मतदान हुआ था. नसीराबाद में 10, किशनगढ़ में 12, केकड़ी में 8, ब्यावर में 11, पुष्कर में 17, अजमेर उत्तर में 12 और अजमेर दक्षिण में 9 प्रत्याशी हैं.