अजमेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम साफ हो चुके हैं. प्रदेश में एक बार 30 साल की परिपाटी को बरकरार रखते हुए और कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार किया है. इसी कड़ी में भाजपा का गढ़ माना जाने वाला अजमेर उत्तर और दक्षिण को इस बार फिर कांग्रेस भेद नहीं सकी. अजमेर उत्तर से भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी और अजमेर दक्षिण से अनीता भदेल ने 5वीं बार जीत हासिल की है. हालांकि, इस बार अजमेर उत्तर और अजमेर दक्षिण में कांटे की टक्कर बीजेपी को मिली है.
हर भ्रष्टाचार का अंत हुआ : मीडिया से बातचीत करते हुए अजमेर उत्तर भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी ने कहा कि ये जीत संगठन, सनातन और समर्पित कार्यकर्ताओं की जीत है. जिसने विचारधारा को चुनौती दी, उसको करारी हार मिली. प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है. कांग्रेस के कुशासन का, जंगलराज का, पेपर लीक करने वालों और महिलाओं पर अत्याचार करने वालों का अंत है. थोथी घोषणाओं को जनता ने नकार दिया है. वहीं, अजमेर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी अनीता भदेल ने कहा कि ये जीत सिर्फ एक की नहीं बल्कि हर कार्यकर्ता की जीत है जो पूरी निष्ठा से पार्टी के लिए काम करता है. अकेले एक इंसान के लिए इतनी बड़ी विधानसभा में चुनाव लड़ना संभव नहीं है.
पढ़ें. Rajasthan Assembly Election Result 2023 : वसुंधरा बोलीं- ये मोदी की गारंटी और अमित शाह की रणनीति की जीत है
अनीता भदेल को द्रौपदी कोली ने दी टक्कर : बता दें कि दोनों सीटों पर बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिली है. अजमेर दक्षिण की बात करें तो यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला था. यहां कांग्रेस ने नया चेहरा द्रौपदी कोली को उतारा था, जबकि विगत चार बार से लगातार चुनाव जीत रहीं अनिता भदेल भाजपा की प्रत्याशी थीं. इस सीट पर रोचक मुकाबला हुआ. 20 राउंड में शुरुआती दौर में कांग्रेस प्रत्याशी द्रौपदी कोली लीड ले रहीं थीं, लेकिन अंतिम 5 राउंड में द्रौपदी कोली पिछड़ गईं. भाजपा प्रत्याशी अनीता भदेल को 71319 मत मिले, जबकि द्रौपदी कोली को 66873 मत मिले. भाजपा प्रत्याशी अनीता भदेल 4 हजार 446 मतों चुनाव जीतीं हैं.
वासुदेव देवनानी का रलावता और सारस्वत से रहा मुकाबला : अजमेर उत्तर में बीजेपी प्रत्याशी वासुदेव देवनानी ने पांचवीं बार जीत दर्ज करवाई है. अजमेर उत्तर सीट से त्रिकोणीय मुकाबला था. यहां भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी को 57 हजार 895 और कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता को 53 हजार 251 मत मिले, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञान सारस्वत को 26 हजार 352 मत मिले. वासुदेव देवनानी ने 4 हजार 644 मतों से जीत हासिल की है.