राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः राज्य अंतर जिला सिविल सेवा टेनिस और बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ - Ajmer badminton competition inaugurated

अजमेर में राज्य अंतर जिला सिविल सेवा टेनिस और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें ढाई सौ प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. वहीं प्रतियोगिता का आगाज ध्वजारोहण के साथ किया.

Ajmer badminton competition inaugurated,अजमेर बैडमिंटन प्रतियोगिता शुभारंभ

By

Published : Oct 18, 2019, 11:28 PM IST

अजमेर. जिले के को पटेल में स्टेडियम में शुक्रवार को राजस्थान राज्य अंतर जिला सिविल सेवा टेनिस और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह रहे. वहीं सिंह ने प्रतियोगिता का आगाज ध्वजारोहण के साथ किया.

राजस्थान राज्य अंतर जिला सिविल सेवा टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की टीमों ने भाग लिया. वहीं प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में विभिन्न जिलों से आए सिविल सेवा के अधिकारियों की टीमों ने मार्च पास्ट किया. इस दौरान एडीएम अरविंद सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 18 से 20 अक्टूबर तक चलेगी.

पढे़ं: स्पेशल रिपोर्ट: अजमेर में HIV एड्स का कहर, 1 साल में 600 मरीज आए सामने

जिसमें बैडमिंटन की 20 और टेनिस की 15 टीमें भाग ले रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं इनडोर स्टेडियम और अजमेर क्लब में आयोजित होंगी. वही टेनिस की प्रतियोगिता बॉय एंड गर्ल्स के कॉलेज में होंगी. इन प्रतियोगिताओं में लगभग ढाई सौ प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details