अजमेर. जिले के को पटेल में स्टेडियम में शुक्रवार को राजस्थान राज्य अंतर जिला सिविल सेवा टेनिस और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह रहे. वहीं सिंह ने प्रतियोगिता का आगाज ध्वजारोहण के साथ किया.
इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की टीमों ने भाग लिया. वहीं प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में विभिन्न जिलों से आए सिविल सेवा के अधिकारियों की टीमों ने मार्च पास्ट किया. इस दौरान एडीएम अरविंद सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 18 से 20 अक्टूबर तक चलेगी.