राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः पानीपत मूवी को लेकर विरोध, जाट समाज ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अजमेर जिले के भिनाय उपखंड में पानीपत फिल्म को लेकर जाट समाज ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. वहीं उपखंड अधिकारी को फिल्म के विरूद्ध ज्ञापन सौंपा.

Protest about Panipat movie, ajmer news, अजमेर न्यूज
पानीपत मूवी को लेकर विरोध

By

Published : Dec 13, 2019, 9:27 PM IST

भिनाय (अजमेर) जिले के भिनाय उपखंड में शुक्रवार को युवा जाट महासभा की ओर से उपखंड कार्यलय में पानीपत मूवी को बैन करने की मांग को लेकर उपखंडअधिकारी को ज्ञापन सौंपा और विरोध प्रदर्शन कर उचित कार्रवाई करने की मांग की.

पानीपत मूवी को लेकर विरोध

बता दें कि कार्यकर्ताओं ने पानीपत मूवी के पोस्टर फाड़कर पुतला दहन किया और महाराजा सूरजमल अमर रहे के नारे लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद ज्ञापन में कहा गया है कि पानीपत मूवी में महाराजा सूरजमल को लोधी वह लालची शासक के रूप में दर्शाया गया है, जबकि यह बिल्कुल गलत है. महाराज सूरजमल ने तो मराठों को युद्ध में हारने के बाद उनको अन्न, कपड़े, धन दिया और उनकी सहायता की, लेकिन इसमें उनके चरित्र को गलत तरीके से दर्शाया गया है.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ में पानीपत फिल्म के खिलाफ जाट समाज ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को सौंपा ज्ञापन

वहीं इसे पूरे जाट समाज में भारी आक्रोश है और सभी कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका और उचित कार्रवाई की मांग की. इस मौके पर जाट महासभा की सभी कार्यकर्ता मौजूद थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details