भिनाय (अजमेर) जिले के भिनाय उपखंड में शुक्रवार को युवा जाट महासभा की ओर से उपखंड कार्यलय में पानीपत मूवी को बैन करने की मांग को लेकर उपखंडअधिकारी को ज्ञापन सौंपा और विरोध प्रदर्शन कर उचित कार्रवाई करने की मांग की.
बता दें कि कार्यकर्ताओं ने पानीपत मूवी के पोस्टर फाड़कर पुतला दहन किया और महाराजा सूरजमल अमर रहे के नारे लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद ज्ञापन में कहा गया है कि पानीपत मूवी में महाराजा सूरजमल को लोधी वह लालची शासक के रूप में दर्शाया गया है, जबकि यह बिल्कुल गलत है. महाराज सूरजमल ने तो मराठों को युद्ध में हारने के बाद उनको अन्न, कपड़े, धन दिया और उनकी सहायता की, लेकिन इसमें उनके चरित्र को गलत तरीके से दर्शाया गया है.