राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: अंबे माता मंदिर के 35वें स्थापना दिवस पर निकाली गई शोभा यात्रा, प्रसिद्ध गायक विमल दीक्षित ने दी भजनों की प्रस्तुतियां - अजमेर न्यूज

अजमेर शहर में अंबे माता मंदिर के स्थापना दिवस पर जगन्नाथ यात्रा की तर्ज पर शोभा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में प्रसिद्ध गायक विमल दीक्षित पागल ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी. जिस पर शहरवासी झूमते नजर आए.

जगन्नाथ यात्रा की तर्ज पर निकली शोभायात्रा, Procession started in Ajmer

By

Published : Oct 3, 2019, 10:17 PM IST

अजमेर.बजरंगगढ़ स्थित अम्बे माता मंदिर के स्थापना दिवस पर जगन्नाथ यात्रा की तर्ज पर शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में प्रसिद्ध भजन गायक विमल दीक्षित ने कई सारे भजन गाए. वहीं इन भजनों पर शहरवासी भाव विभोर होकर झूमते हुए नजर आएं.

अम्बे माता मंदिर के 35वें स्थापना दिवस के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा

जय अंबे नवयुवक सेवा ट्रस्ट के सचिव संदीप गौड़ ने बताया कि मंदिर के 35वें स्थापना दिवस पर शोभायात्रा निकाली गई है. जो मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई.

पढ़े: 60 साल तक गांधी का विरोध करने वाले अब उनके मुल्यों की बात कर रहें हैं : अशोक गहलोत

शोभायात्रा में माता का विशाल रथ, झांकियां, बठिंडा का मशहूर बैंड, गंगानगर और भीनमाल के ढ़ोल, बाड़मेर का गैर नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहे. शोभायात्रा में प्रसिद्ध गायक विमल दीक्षित पागल ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी. जिस पर शहरवासी झूमते नजर आए. शाम को मंदिर परिसर में 51 सौ दीपकों से महाआरती की गई. इसके साथ ही 21 सौ पौण्ड का केक भी काटा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details