अजमेर.दरगाह थाना पुलिस ने 3 वर्षीय बच्चे के अपहरण के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है (Kidnapping In Ajmer). 3 अक्टूबर को आरोपियों ने दरगाह क्षेत्र के लखन कोटडी इलाके में जैन पांडाल से बच्चे का अपहरण किया था. सीसीटीवी की मदद से दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े. वहीं आरोपियों के चुंगल से बच्चे को पुलिस ने मुक्त करवा दिया (Ajmer Police Rescues 3 year Old).
3 अक्टूबर से था गायब: दरगाह क्षेत्र के सीओ राम अवतार ने बताया कि कम्पलेन बिहार निवासी ने की थी. 3 अक्टूबर को बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले शहनाज ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उसने 3 वर्षीय बच्चे एहसान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी. जिसके बाद दरगाह पुलिस ने मामले में अनुसंधान किया.
ये भी पढ़ें-बिहार के श्रमिक का अजमेर में ब्लाइंड मर्डर, साले और जीजा पर आरोप
खंगाले 600 से अधिक कैमरे: लखन कोटडी क्षेत्र और दरगाह क्षेत्र की दुकानों और प्रतिष्ठानों के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों का पुलिस ने अवलोकन और विश्लेषण किया. इसके अलावा अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. उन्होंने बताया कि 600 से अधिक कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तब एक फुटेज में एक महिला और पुरुष के साथ बच्चा दिखाई दिया.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खानाबदोश लोगों से पहचान करवाई गई. जिसके बाद गुरुवार को भरतपुर रेलवे स्टेशन के पास रहने वाली मीना और उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी असलम को गिरफ्तार किया गया. दोनों अपहर्ता अजमेर के राजा साइकल चौराहे के समीप खानाबदोश की तरह रह रहे थे. दोनों से 3 वर्षीय एहसान को मुक्त करवा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस की जायरीन से अपील:दरगाह थाना पुलिस ने जायरीनों से अपील की है. कहा है कि वो जियारत के दौरान अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें. खासकर बच्चों की जेब में घर का पता फोन नंबर अवश्य रखें.