राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर : किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक ज्यादती के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - अजमेर रेप केस

अजमेर में नाबालिग लड़की के साथ हुए सामुहिक बलात्कार के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि, उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद के रहने वाले आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल सभी आरोपी दरगाह थाना क्षेत्र में ही किराए का मकान लेकर रह रहे थे.

अजमेर न्यूज, अजमेर रेप केस, अजमेर दरगाह पुलिस, Ajmer News, Ajmer Rape Case, Ajmer Dargah Police, अजमेर में रेप के आरोपी गिरफ्तार, Rape accused arrested in Ajmer
अजमेर पुलिस ने बलात्कार के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : May 21, 2020, 9:01 AM IST

अजमेर.दरगाह थाने में एक नाबालिग लड़की ने तीन युवकों द्वारा सामुहिक बलात्कार किए जाने का मामला दर्ज कराया था. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर एक टीम बनाकर दरगाह सीओ रजत विश्नोई को जांच सौंपी गई. जिसपर टीम ने अंदरकोट से दो आरोपियों को मंगलवार को और एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उप अधीक्षक रजत विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि, उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद के रहने वाले आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल वो सभी अंदरकोट में किराए का मकान लेकर रह रहे थे.

पढ़ेंःगुलाबचंद कटारिया ने सचिन पायलट से पूछा- 'बताओ अब तक कितने प्रवासियों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड जारी किए'

वहीं, पीड़िता ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि असगर, राहिल और हबीबुल नाम के व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए और उसे बंधक बनाकर उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किया. जिस पर वो गर्भवती भी हो गई. पीड़िता ने आरोपियों के चंगुल से छूटकर समाजसेवी संस्था की महिला से संपर्क किया. जिसके बाद वो दरगाह थाना पुलिस के पास पहुंची और तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी हेमराज, उप निरीक्षक महेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल सूरज करण नंद, भंवर सिंह शामिल रहे. वहीं, पुलिस तीनों से पुछताछ कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि, पुछताछ के दौरान अभी कई और राज सामने आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details