राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में बुजुर्ग महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का दावा- आरोपी ने स्वीकारा जुर्म - ajmer crime news

अजमेर में शनिवार दोपहर से लापता बुजुर्ग महिला (ajmer old women murder mystery solved) की हत्या के मामले को पुलिस ने 10 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया है. इसी क्रम में आरोपी को भी गिरफ्तार (culprit arrested in ajmer murder case) कर लिया गया है, जिसने महिला के गला दबाकर हत्या को स्वीकार कर लिया है.

culprit arrested in ajmer murder case
अजमेर में बुजुर्ग महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 27, 2022, 9:44 AM IST

अजमेर. जिले के मार्बल सीटी किशनगढ़ में प्याऊ पर पानी पिलाने वाली बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले को पुलिस ने 10 घंटे में सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने आभूषण लूट के इरादे से बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या (Ajmer old women murder mystery solved) कर दी थी. आरोपी 23 मार्च से प्याऊ पर पानी पीने के बहाने आकर रेकी कर रहा था. उसने बुजुर्ग महिला को अन्य प्याऊ पर डबल पैसे में काम दिलाने की बात में फंसा लिया. इसके बाद वृद्धा को इंद्रा नगर के चेनपुरिया स्थित अम्बेडकर भवन में गला दबाकर मौत के घाट (culprit arrested in ajmer murder case) उतार दिया. आरोपी सीकर जिला निवासी नवीन जांगिड़ उर्फ किशोर नशे का आदि है और पूर्व में भी उस पर चोरी सहित अन्य आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है.

सुनसान जगह पर की वारदात:जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद गजानंद सामरिया की मां धन्नी देवी प्याऊ पर पानी पिलाकर सेवा कार्य करती थी. शुक्रवार दोपहर से वृद्धा लापता हो गई, परिजनों ने मदनगंज थाने में महिला की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. जिसके बाद शनिवार को बुजुर्ग महिला का शव इंद्रा नगर स्थित अम्बेडकर भवन के शौचालय में पड़ा मिला था. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और एफएसएल और डॉग स्कवाड की टीम को भी बुलाया गया. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाले गए तो फुटेज में नजर एक संदिग्ध नजर आया. पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी नवीन जांगिड़ ने वारदात को कबूल कर लिया.

पढ़ें-अजमेर में बुजुर्ग महिला का मिला शव, लूट के इरादे से हत्या की आशंका

सीओ सिटी मनीष शर्मा

सीओ सिटी मनीष शर्मा के सुरविजन में थाना प्रभारी नेमीचन्द चौधरी ने अलग अलग टीमों को गठित कर वारदात का 10 घंटे में खुलासा कर दिया. उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी नवीन कुमार उर्फ किशोर जांगिड़ ने लूट के लिए हत्या की वारदात को स्वीकार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ जयपुर थानों में दो अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी शराब पीने और नशे का आदी था. पुलिस ने कुछ ही घंटों में वारदात का खुलाया करने में कांस्टेबल मुकेश और कालूराम को पुलिस अधीक्षक से नकद कैश रिवार्ड और प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है. पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक सिटी मनीष शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी सहित अन्य का सहयोग रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details