केकड़ी (अजमेर). खारी नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब तीन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद 4 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वहीं तीन की मौत हो गई.
खारी नदी के तेज बहाव में आए 7 बच्चे यह घटना सावर थाना इलाके की है. जहां गोपालपुरा गांव के पास खारी नदी में नहाने गए सात बच्चे पानी के तेज बहाव के साथ बह गए थे. बच्चों को बहता देख खेतों में काम कर रहे लोगों ने पानी मे कूद कर गोलू, बिट्टू, गौरी और सोनिया को बचा लिया. वहीं लक्की, टोमा और किरण मीणा पानी के तेज बहाव में बह गए. जिससे तीनों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: आर्टिकल-370 की सबसे बड़ी खुशी : राजा हरिसिंह के जमाने में श्रीनगर में थी हवेली, अब मोदी के फैसले से फिर लौटेगा कवि'राज' परिवार
जानकारी मिलने पर सावर तहसीलदार राधेश्याम मीणा व सावर थाना प्रभारी मुनीर मोहम्मद पुलिस जाप्ते के पहुंचे. ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत करके तीन घंटे की मशक्कत के बाद मृत बच्चों के शवों को बाहर निकाला. वहीं एक साथ तीन बच्चों की मौत से गोपालपुरा में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची सावर पुलिस ने मृतक बच्चो के शवों को सावर के चिकित्सालय पहुंचा दिया है. बुधवार को बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.